menu-icon
India Daily

“हल्के में मत लेना मुझे, मेरा नाम...', नोएडा में शख्स ने की BLO के साथ गाली-गलौज, वीडियो में देखें पूरा मंजर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन के दौरान एक महिला BLO के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Anuj
Misbehavior with a female BLO in Noida

नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन के दौरान एक महिला BLO के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक महिला कर्मचारी पर चिल्लाते और अभद्र व्यवहार करते हुए दिख रहा है. यह मामला नोएडा के सेक्टर-12 स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर का है, जहां महिला BLO मतदाता सूची सत्यापन के काम में व्यस्त थी. 

महिला BLO के साथ बदसलूकी

महिला BLO का कहना है कि जब उन्होंने युवक को बताया कि उसका नाम मतदाता सूची में इस बूथ पर दर्ज नहीं है, तो वह अचानक गुस्से में आ गया. BLO के अनुसार, युवक नशे की हालत में था और मोबाइल कैमरा ऑन करके अभद्र भाषा में बात करने लगा. उसके व्यवहार से यह साफ झलक रहा था कि वह न तो कानून से डर रहा था और न ही महिला कर्मचारी का सम्मान कर रहा था.

महिला कर्मचारी को दी धमकी

वायरल वीडियो में युवक बार-बार महिला कर्मचारी को धमकी देते हुए कह रहा है कि हल्के में मत लेना मुझे, मेरा नाम जोगिंदर है. उसकी बॉडी लैंग्वेज और बोलने का तरीका यह स्पष्ट कर देता है कि वह पूरी तरह नशे के प्रभाव में था. दूसरी ओर महिला BLO लगातार शांत रहकर उसे समझाने की कोशिश करती हुई दिखाई देती हैं. वह युवक से साफ कहती हैं कि उसका वोट इस बूथ पर दर्ज नहीं है और उसे अपने सही बूथ पर जाना चाहिए. इसके बावजूद युवक लगातार गाली-गलौज करता रहता है.

अपमानजनक भाषा प्रयोग किया

यह पूरा मामला सुबह के समय का बताया जा रहा है, जब BLO 'SIR' अभियान के तहत मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य कर रही थी. यह एक सामान्य प्रक्रिया थी, जिसमें नागरिकों को सहयोग करना चाहिए, लेकिन युवक ने सहयोग करने के बजाय धमकी देने और अपमानजनक भाषा प्रयोग किया. टीम के एक अन्य सदस्य ने भी हाथ जोड़कर युवक से शांत रहने और वहां से जाने की अपील की, परंतु युवक ने किसी की बात नहीं मानी.

प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया

स्थानीय प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है. अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है और युवक की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रशासन का कहना है कि महिला कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार को गंभीरता से लिया जाएगा.