menu-icon
India Daily

CM योगी को मारने की धमकी देने वाले युवक के घर पहुंची पुलिस, 3 घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा, Video आया सामने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक, सुनील उर्फ गटुआ को मथुरा के नगला हरदयाल गांव में गिरफ्तार कर लिया गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस को तीन घंटे तक संघर्ष करना पड़ा. सुनील का अपने चाचा के साथ जमीन विवाद था, जिसकी शिकायत उसने मुख्यमंत्री कार्यालय में की थी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mathura News CM Yogi
Courtesy: X

Mathura News CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी सुनील उर्फ गटुआ को पकड़ने के लिए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. मांट थाना क्षेत्र के नगला हरदयाल गांव में करीब तीन घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.

आरोपी सुनील का अपने चाचा के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. सुनील का आरोप है कि उसने इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. इसी बात से नाराज होकर उसने हाथ में पिस्टल लेकर एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

सीएम योगी को दी थी मारने की धमकी

इस वीडियो में उसने खुले तौर पर सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दी थी और कहा था कि वह 25 सितंबर से पहले इस वारदात को अंजाम देगा. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं.

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

वीडियो के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने युवक की लोकेशन ट्रेस की और मांट तहसील के नगला हरदयाल गांव में उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस को देखकर सुनील अपने घर की छत पर चढ़ गया. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी वह नीचे नहीं आया. 

इस दौरान उसने हवा में तीन फायर भी किए और अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर खुद को मारने की धमकी देने लगा. पुलिस ने सावधानी बरतते हुए किसी तरह उसे काबू किया और गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी 32 बोर की पिस्टल भी बरामद हुई है.

पुलिस कर रही है पूछताछ

गिरफ्तारी के बाद पुलिस की कई टीमें आरोपी सुनील से लगातार पूछताछ कर रही हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने यह कदम क्यों उठाया और क्या इस धमकी के पीछे कोई और भी शामिल है. इस घटना ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं और सुरक्षा एजेंसियां अब और भी ज्यादा सतर्क हो गई हैं.