हरदोई के कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय में सोमवार को आग लगने की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. आग लगते ही अस्पताल के अंदर धुएं का गुबार भर गया, जिससे बच्चों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया था. इसी दौरान स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने मिलकर बच्चों को साड़ियों की मदद से बाहर निकाला.
जैसे ही आग लगी और धुआं पूरे अस्पताल में फैलने लगा, अस्पताल में मौजूद बच्चों की जान बचाने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों और स्टाफ ने संभाली. अस्पताल की खिड़कियों और बालकनी से साड़ी बांधकर रस्सियों जैसी व्यवस्था बनाई गई और एक-एक करके बच्चों को नीचे सुरक्षित उतारा गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
VIDEO: Hardoi, UP: Massive fire breaks out at Kirti Krishna Bal Chikitsalaya (children’s hospital), kids rescued using sarees. Further details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/heBg1rdnVK
अस्पताल प्रशासन और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन अभी तक आग लगने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बच्चों को पास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.