menu-icon
India Daily

हरदोई में बच्चों के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, खिड़की से साड़ियों के सहारे नीचे उतारे गए बच्चे

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बच्चों के अस्पताल में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों और अस्पताल स्टाफ की सूझबूझ से बच्चों को समय रहते खिड़कियों और बालकनी से साड़ियों की मदद से बाहर निकाल लिया गया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
fire
Courtesy: web

हरदोई के कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय में सोमवार को आग लगने की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. आग लगते ही अस्पताल के अंदर धुएं का गुबार भर गया, जिससे बच्चों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया था. इसी दौरान स्थानीय लोगों और कर्मचारियों ने मिलकर बच्चों को साड़ियों की मदद से बाहर निकाला.

जैसे ही आग लगी और धुआं पूरे अस्पताल में फैलने लगा, अस्पताल में मौजूद बच्चों की जान बचाने की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों और स्टाफ ने संभाली. अस्पताल की खिड़कियों और बालकनी से साड़ी बांधकर रस्सियों जैसी व्यवस्था बनाई गई और एक-एक करके बच्चों को नीचे सुरक्षित उतारा गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

आग का कारणों का नहीं लगा पता

अस्पताल प्रशासन और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, लेकिन अभी तक आग लगने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बच्चों को पास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.