UP Man Kissing Snake: सांप से कटवाने का खतरनाक खेल पड़ा भारी, शख्स की हालत नाजुक; ICU में भर्ती
UP Man Kissing Snake: अमरोहा में एक व्यक्ति ने सांप को गले में डालकर जीभ पर कटवाया, जिसका वीडियो वायरल हुआ. अब वह व्यक्ति अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है.

UP Man Kissing Snake: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक अधेड़ व्यक्ति ने लोगों के सामने बहादुरी दिखाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी. शख्स ने सांप को गले में लपेटकर अपनी जीभ पर कटवाया और अब अस्पताल की आईसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
यह अजीबोगरीब घटना अमरोहा के गजरौला ब्लॉक स्थित हैवतपुर गोसाई गांव की है. शुक्रवार को गांव में एक पुरानी दीवार के नीचे से सांप निकल आया था. ग्रामीणों ने उसे भगा दिया, लेकिन गांव निवासी जितेंद्र उर्फ जीतू ने उस सांप को पकड़ लिया और बहादुरी का प्रदर्शन करने लगा. उसने सांप को गले में लपेटा और फिर अपनी जीभ पर उसे बार-बार टच कराने लगा. इसी दौरान सांप ने उसकी जीभ पर डंस लिया.
मजाक बना जानलेवा
शुरुआत में ग्रामीण इस हरकत को मजाक समझते रहे, लेकिन कुछ ही घंटों में जीतू की तबीयत बिगड़ने लगी. उसे तेज चक्कर आने लगे, उल्टियां शुरू हो गईं और शरीर सुन्न पड़ने लगा. घबराए परिजनों ने तुरंत उसे गजरौला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.
ग्रामीणों के बीच बना डर
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जीतू को सांप से खेलते हुए साफ देखा जा सकता है. गांव में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई है और लोग हैरान हैं कि बहादुरी दिखाने की कोशिश किस तरह किसी की जान पर भारी पड़ सकती है. 'सांप... जब सामने आता है तो होश उड़ जाते हैं, लेकिन जब कोई खुद ही मौत से खेलने लगे तो क्या कहें?' यह लाइन अब इस पूरे घटनाक्रम को बयां करती है, जहां बहादुरी का दिखावा जानलेवा साबित हो गया.
Also Read
- Uttar Pradesh Weather Update: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, UP के इन जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
- 'भारत का खून बहाने के लिए नहीं है...,' ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी के पाकिस्तान को संदेश पर बोले अमित शाह
- Meghalaya murder case: 'उसने मुझसे फोन मांगा और फिर...', सोनम रघुवंशी के साथ बस में यात्रा करने वाली छात्रा का चौंकाने वाला खुलासा