Viral Video: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरीचौरा इलाके में शनिवार को फिल्म शोले का मशहूर सीन तब ताजा हो गया जब एक युवक शादी की मांग को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. इस अनोखी घटना ने स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन को चार घंटे तक परेशान रखा.
सूरज भारती नाम का युवक जो रामपुर कारखाना, देवरिया का रहने वाला था प्रेम शादी की जिद करने लगा. दरअसल सूरज अपनी मौसी के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था. वहीं, मौसी के गांव की एक युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. सूरज उस युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती के परिवारवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. इस फैसले से नाराज होकर सूरज ने अनोखा और खतरनाक कदम उठाते हुए गांव के पास स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ने का फैसला किया.
युवक के टॉवर पर चढ़ने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. आस पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन सूरज अपनी मांग पर अड़ा रहा. युवक की मौसी ने भी लाउडस्पीकर के जरिए उसे समझाने की कोशिश की. शाम ढलने के बाद सूरज को यह आश्वासन दिया गया कि उसकी बात सुनी जाएगी. इसके बाद ही वह नीचे उतरने को तैयार हुआ. जैसे ही सूरज नीचे उतरा, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. थाने में समझाने के बाद पुलिस ने सूरज को उसके परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद इलाके में सूरज की हरकत चर्चा का विषय बन गई.
ऐसे वीडियो आम हो गए हैं आज के समय में
— खुरपेंची साम्राज्य (@khurpench_King) January 12, 2025
आए दिन युवा पीढ़ी के लड़के लड़कियां इस तरह के स्टंट करते नजर आते हैं pic.twitter.com/TunsGcqIs6
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. लोगों ने सूरज की इस हरकत को शोले के वीरू से जोड़ा और इसे हास्यास्पद और खतरनाक करार दिया. इस घटना ने दिखाया कि भावनात्मक फैसलों में संयम और समझदारी कितनी जरूरी है. पुलिस ने सही तरीके से स्थिति को संभाला, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.