menu-icon
India Daily

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेले में 11 को हार्ट अटैक आने से मचा हड़कंप, डराने वाली है वजह

हार्ट रोगियों का केंद्रीय अस्पताल का 10 बेड का ICU वार्ड पूरी तरह से भर चुका है. 11 लोगों को दो दिन में हार्ट अटैक आ चुका है. इसमें से दो की हालत नाजुक है. प्रशासन और स्वास्थ विभाग इन घटनाओं के बाद पूरी तरह से सतर्क हो चुका है.

Maha Kumbh
Courtesy: Social media

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू हो गया है. लेकिन इस बीच एक खबर से हड़कंप मचा हुआ है. दो दिन में मेले के दौरान 11 लोगों को हार्ट अटैक आ चुका है. हार्ट अटैक आने के बाद 6 श्रद्धालुओं को परेड मैदान स्थित केंद्रीय अस्पताल में और पांच सेक्टर-20 के सब सेंटर हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया. इनमे से दो को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया.

डॉक्टरों का कहना है कि मौसम में लगातार हो रहे बदलावों के कारण हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं. इस वजह से श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतनी होगी. बता दें कि केंद्रीय अस्पताल का 10 बेड का ICU वार्ड पूरी तरह से भर चुका है. महाकुंभ को देखते हुए सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के व्यापक इंतजाम किए गए है. लेकिन बावजूद इसके, दो दिनों के भीतर ही 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है.

लाखों लोग स्नान के लिए आते हैं

महाकुंभ मेला एक विशाल धार्मिक आयोजन है. इसमें लाखों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए आते हैं.  इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.मेले में बुजुर्गों की संख्या काफी ज्यादा थी.मेला क्षेत्र में  भीड़-भाड़ और गर्मी के कारण इन श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक जैसे स्वास्थ्य संकट का सामना करना पड़ रहा है. हार्ट अटैक आने वाले लोगों में ज्यादातर 60 साल से ऊपर के थे और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से पीड़ित थे.

मेडिकल टीमों को सतर्क किया गया

 प्रशासन ने बताया कि इन सभी मामलों में तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और सभी को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने महाकुंभ के दौरान मेडिकल टीमों को सतर्क कर दिया है और एम्बुलेंस की तैनाती बढ़ा दी है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में हार्ट अटैक जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए अतिरिक्त डॉक्टर और नर्स की तैनाती की गई है.

प्रशासन का बयान
प्रशासन ने यह भी बताया कि हार्ट अटैक के मामलों को देखते हुए उन्हें बहुत जल्दी चिकित्सा सहायता प्रदान की गई, जिसके परिणामस्वरूप अधिकांश लोग सुरक्षित हैं. इसके बावजूद, स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एक दूसरे से समन्वय बढ़ा दिया है ताकि इस तरह की घटनाओं को और बढ़ने से रोका जा सके. महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को गंभीरता से लिया जा रहा है और आने वाले दिनों में स्थिति पर निगरानी रखने के लिए और भी कदम उठाए जाएंगे.