Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं. इस आयोजन में इंफ्लूएंसर और रिपोर्टर भी लोगों तक खबरें पहुंचाने और अनोखा कंटेंट बनाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्टरों और इंफ्लूएंसरों के सवाल इन साधुओं को इतने नागवार गुजरे कि उन्हें महाकुंभ के बीच ही साधुओं के गुस्से और पिटाई का सामना करना पड़ा.
यहां हम आपको उन टॉप 5 वायरल घटनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिनमें साधुओं और बाबाओं ने रिपोर्टरों और इंफ्लूएंसरों को सबक सिखाया.
महाकुंभ में कांटे वाले बाबा से सवाल करना एक रिपोर्टर को भारी पड़ गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा के शरीर पर लगे कांटों को देखकर रिपोर्टर ने उनसे पूछा, 'बाबा जी, ये कांटे असली हैं या नकली?' यह सवाल बाबा को इतना गुस्सा दिला गया कि उन्होंने रिपोर्टर की जमकर पिटाई कर दी. मजबूरन रिपोर्टर को अपनी क्लोजिंग देकर वहां से भागना पड़ा.
एक रिपोर्टर ने जब एक बाबा से यह पूछ लिया कि, 'आप कौन सा भजन गाते हैं?' तो बाबा अचानक भड़क गए. उन्होंने चिमटा उठाकर रिपोर्टर की पिटाई शुरू कर दी. वीडियो में साफ दिखता है कि शुरुआत में बाबा सभी सवालों के शांतिपूर्वक जवाब दे रहे थे, लेकिन जैसे ही यह भजन वाला सवाल पूछा गया, बाबा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
सिर पर अनाज की फसल लगाए अनाज बाबा का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स बाबा से उनका सिर ढकने वाले कपड़े को हटाने के लिए कहता है. बाबा इस बात पर नाराज हो जाते हैं और उसे पुलिस बुलाने की धमकी देने लगते हैं. एक अन्य क्लिप में बाबा अपने सिर पर लहलहा रही फसल की जड़ों को दिखाते हुए कहते हैं कि यह चमत्कारी है.झूले वाले बाबा से सवाल पूछना एक रिपोर्टर को बहुत भारी पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर ने बाबा के झूले के पास कुछ बढ़ाया, जिससे बाबा गुस्से में आ गए. उन्होंने हाथ में पकड़े मोरपंख से रिपोर्टर को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद बाबा झूले से उतरकर उसे दौड़ा लेते हैं.
महाकुंभ में एक कथित ढोंगी साधु का वीडियो वायरल है. यह बाबा लोगों से पैसे लेकर उन्हें दीक्षा देने का दावा कर रहा था. जब मीडिया ने उससे सवाल-जवाब किया, तो उसकी पोल खुल गई. साधु को घेरकर लोगों ने भी उसकी हरकतों का विरोध किया.
महाकुंभ में यूट्यूबर को बाबाओं द्वारा लगातार प्रसाद दिया जा रहा 😂 pic.twitter.com/ocEPV0m01u
— Priya singh (@priyarajputlive) January 13, 2025
झूले वाले बाबा से सवाल पूछना एक रिपोर्टर को बहुत भारी पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर ने बाबा के झूले के पास कुछ बढ़ाया, जिससे बाबा गुस्से में आ गए. उन्होंने हाथ में पकड़े मोरपंख से रिपोर्टर को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद बाबा झूले से उतरकर उसे दौड़ा लेते हैं.