menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में इन बाबाओं से पंगा लेना पड़ा रिपोर्टर्स को भारी, पिटाई की क्लिप्स हुईं तेजी से वायरल

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में साधु-संतों की भारी भीड़ के बीच श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं. वहीं, इंफ्लूएंसर और रिपोर्टर खबरें बनाने पहुंचे, लेकिन उनके अटपटे सवालों ने साधुओं को नाराज कर दिया. नतीजतन, कुछ को साधुओं के गुस्से और पिटाई का सामना करना पड़ा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mahakumbh 2025 Saadhu List
Courtesy: Social Media

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में साधु-संतों का जमावड़ा लगा हुआ है. श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमा रहे हैं. इस आयोजन में इंफ्लूएंसर और रिपोर्टर भी लोगों तक खबरें पहुंचाने और अनोखा कंटेंट बनाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. हालांकि, कुछ रिपोर्टरों और इंफ्लूएंसरों के सवाल इन साधुओं को इतने नागवार गुजरे कि उन्हें महाकुंभ के बीच ही साधुओं के गुस्से और पिटाई का सामना करना पड़ा. 

यहां हम आपको उन टॉप 5 वायरल घटनाओं के बारे में बता रहे हैं, जिनमें साधुओं और बाबाओं ने रिपोर्टरों और इंफ्लूएंसरों को सबक सिखाया.

कांटे वाला बाबा का गुस्सा

महाकुंभ में कांटे वाले बाबा से सवाल करना एक रिपोर्टर को भारी पड़ गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा के शरीर पर लगे कांटों को देखकर रिपोर्टर ने उनसे पूछा, 'बाबा जी, ये कांटे असली हैं या नकली?' यह सवाल बाबा को इतना गुस्सा दिला गया कि उन्होंने रिपोर्टर की जमकर पिटाई कर दी. मजबूरन रिपोर्टर को अपनी क्लोजिंग देकर वहां से भागना पड़ा. 

चिमटे से पड़ी मार

एक रिपोर्टर ने जब एक बाबा से यह पूछ लिया कि, 'आप कौन सा भजन गाते हैं?' तो बाबा अचानक भड़क गए. उन्होंने चिमटा उठाकर रिपोर्टर की पिटाई शुरू कर दी. वीडियो में साफ दिखता है कि शुरुआत में बाबा सभी सवालों के शांतिपूर्वक जवाब दे रहे थे, लेकिन जैसे ही यह भजन वाला सवाल पूछा गया, बाबा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

अनाज बाबा से उलझना पड़ा भारी

सिर पर अनाज की फसल लगाए अनाज बाबा का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स बाबा से उनका सिर ढकने वाले कपड़े को हटाने के लिए कहता है. बाबा इस बात पर नाराज हो जाते हैं और उसे पुलिस बुलाने की धमकी देने लगते हैं. एक अन्य क्लिप में बाबा अपने सिर पर लहलहा रही फसल की जड़ों को दिखाते हुए कहते हैं कि यह चमत्कारी है.झूले वाले बाबा से सवाल पूछना एक रिपोर्टर को बहुत भारी पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर ने बाबा के झूले के पास कुछ बढ़ाया, जिससे बाबा गुस्से में आ गए. उन्होंने हाथ में पकड़े मोरपंख से रिपोर्टर को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद बाबा झूले से उतरकर उसे दौड़ा लेते हैं.

ढोंगी साधु का भंडाफोड़

महाकुंभ में एक कथित ढोंगी साधु का वीडियो वायरल है. यह बाबा लोगों से पैसे लेकर उन्हें दीक्षा देने का दावा कर रहा था. जब मीडिया ने उससे सवाल-जवाब किया, तो उसकी पोल खुल गई. साधु को घेरकर लोगों ने भी उसकी हरकतों का विरोध किया. 

झूले वाले बाबा की पिटाई

झूले वाले बाबा से सवाल पूछना एक रिपोर्टर को बहुत भारी पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर ने बाबा के झूले के पास कुछ बढ़ाया, जिससे बाबा गुस्से में आ गए. उन्होंने हाथ में पकड़े मोरपंख से रिपोर्टर को पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद बाबा झूले से उतरकर उसे दौड़ा लेते हैं.