Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के खिलाफ उसकी प्रेमिका के 12 वर्षीय बेटे के साथ गंभीर मामला दर्ज किया गया है. खबरों के मुताबिक, उसने न केवल लड़के के साथ अश्लील हरकतें कीं, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट की सर्जरी भी करवाई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीड़ित के पिता की शिकायत के अनुसार, उसकी पत्नी सआदतगंज में कपड़े की दुकान चलाती थी. कपड़ा व्यापारी मंजूर हसन उर्फ सैफी ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. मंजूर के बहकावे में आकर महिला उसके साथ रहने लगी और अपने 11 वर्षीय बेटे को भी अपने साथ ले गई. यहीं से लड़के के जीवन में क्रूरता की शुरुआत हुई.
पीड़ित के पिता का आरोप है कि मंजूर उसके बेटे के साथ अश्लील हरकतें करता था. वह उसे प्राइवेट पार्ट की सर्जरी करवाने के लिए मजबूर करता था. इस दौरान उसने लड़के के गुप्तांगों की जबरन सर्जरी भी की. क्रूरता से व्यथित होकर, लड़का किसी तरह भागकर अपने पिता के घर पहुंचा और पूरी घटना बताई.
घटना की सूचना मिलने पर पीड़िता के पिता ने तुरंत ठाकुरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. ठाकुरगंज थाने के प्रभारी ओमवीर सिंह ने बताया कि यौन अपराध (बाल अधिकार संरक्षण) अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.