menu-icon
India Daily

Alambagh Double Murder: पत्नी को मनाने पहुंचा था पति, कहासुनी में खोया आपा...सास-ससुर को उतारा मौत के घाट

Alambagh Double Murder: लखनऊ के आलमबाग में एक दामाद ने गुस्से में अपनी सास और ससुर की चाकू से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. यह घटना सुनकर सभी हैरान हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Alambagh Double Murder
Courtesy: social media

Alambagh Double Murder: लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पत्नी से विवाद सुलझाने की मंशा से ससुराल पहुंचे दामाद ने कहासुनी के दौरान गुस्से में आकर अपनी सास और ससुर की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. मोहल्ले वालों ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा मोहल्ले की है. मृतकों की पहचान 73 वर्षीय आशा देवी और उनके 75 वर्षीय पति अनंत राम के रूप में हुई है. आरोपी दामाद जगदीप सिंह मूल रूप से उन्नाव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, जगदीप और उसकी पत्नी पूनम के बीच पिछले पांच वर्षों से घरेलू विवाद चल रहा था, जिस कारण पूनम लंबे समय से अपने मायके में रह रही थी.

सुलह की उम्मीद लेकर पहुंचा था ससुराल

मंगलवार को जगदीप अपनी पत्नी से सुलह करने की मंशा से गढ़ी कनौरा स्थित ससुराल पहुंचा. बातचीत की शुरुआत सामान्य रही, लेकिन जल्द ही मामला गरमा गया. कहासुनी के दौरान जगदीप ने आपा खो दिया और अपने साथ लाया चाकू निकालकर पहले ससुर अनंत राम पर हमला किया और फिर सास आशा देवी को भी मौत के घाट उतार दिया. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी दौड़े और उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया.

शवों को होगा पोस्टमार्टम

मौके पर पहुंची आलमबाग थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया, 'प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद की पुष्टि हुई है. हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है.'  पुलिस टीम ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और परिवार के अन्य सदस्यों व पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है.