मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, संभल पुलिस ने परिवार पर भी कसा शिकंजा, जानें क्या है मामला ?
एसपी ने मामले को लेकर कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला 5 से 7 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का है, जैसे-जैसे पीड़ित अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, यह आंकड़ा बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि अब तक दर्ज़ 20 मुकदमों में 1 करोड़ रुपए तक के घोटाले का खुलासा हुआ है.
Hairstylist Jawed Habib: हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब और उसके परिवार के सदस्यों पर यूपी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. हबीब व उसके बेटे सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ 20 मुकदमें दर्ज़ किए गए हैं, जिसमें उसकी पत्नी का भी नाम शामिल है. बता दें कि हबीब के खिलाफ संभल पुलिस ने यह कार्रवाई तब की है, जब उसके खिलाफ ठगी की शिकायतें प्राप्त हुई.
इस पुरे मामले को लेकर एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जावेद हबीब से पूछताछ के लिए दिल्ली और मुंबई स्थित उनके ठिकानों पर पुलिस गयी. उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया है, ताकि वे देश छोड़कर न भाग सके.
5 से 7 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का है मामला
एसपी ने मामले को लेकर कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला 5 से 7 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी का है, जैसे-जैसे पीड़ित अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, यह आंकड़ा बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि अब तक दर्ज़ 20 मुकदमों में 1 करोड़ रुपए तक के घोटाले का खुलासा हुआ है. अभियुक्तों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है, जिससे वो देश छोड़कर न भाग सके. जावेद हबीब, उनके बेटे ओनस हबीब और सैफुल के खिलाफ संभल के थाना रायसत्ती में 20 मुकदमे दर्ज किए गए है.
क्या है ठगी से जुड़ा मामला ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में एक सेमिनार का आयोजन कर एफएलसी क्वाइन व फोलिकल ग्लोबल नाम की कंपनी के मेंटर और संस्थापक जावेद हबीब व उनके बेटे और कंपनी के संस्थापक अनौश हबीब ने लोगों को ज्यादा रिटर्न मिलने के लुभावने सपने दिखाते हुए कंपनी में निवेश करने को कहा था, जिसके बाद लोगों ने निवेश किया, लेकिन ज्यादा रिटर्न मिलने की बात खोखली साबित हुई और निवेशकों से बड़े पैमाने पर ठगी हुई. इसी मामले में निवेश करनेवालों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है.
और पढ़ें
- Changur Baba Case: छांगुर बाबा के धर्मांतरण के काले खेल में हो रही थी विदेशी फंडिंग, ATS ने खोले राज; गुप्त नेटवर्क हुआ बेनकाब
- 'मेरी बीवी रात में नागिन बन जाती है...', परेशान पति ने की अफसरों से पत्नी की शिकायत, सुनकर हर कोई रह गया सन्न!
- Deoria Medical College Incident: मेडिकल कॉलेज की टंकी में 10 दिन से सड़ रही थी लाश, पीने की पानी से आई बदबू से खुला राज