menu-icon
India Daily

UP News: कानपुर देहात में जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, पड़ोसियों ने बेटे और मां पर किया जानलेवा हमला

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है. खम्हैला गांव के निवासी हर्ष कुमार और उनकी मां सत्यवती पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
UP News
Courtesy: x

Kanpur rural news: कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया है. खम्हैला गांव के निवासी हर्ष कुमार और उनकी मां सत्यवती पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, यह हमला पुराने जमीनी विवाद को लेकर हुआ, जिसमें आरोपियों ने न केवल गाली-गलौज और धमकी दी, बल्कि लाठी-डंडों और ईंट से हमला भी किया. 

हर्ष कुमार, पुत्र वीरेन्द्र कुमार, ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले रिषभ देव, उनके पिता प्रदीप त्रिपाठी और दो अज्ञात लोगों के साथ पुराना जमीनी विवाद था. यह विवाद सरकारी बटवारे के बाद भी सुलझ नहीं पाया. हर्ष ने बताया, "रिषभ देव जब भी गांव आता है, वह जान-बूझकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देता है.'' घटना की शुरुआत 12 जून 2025 की रात हुई, जब रिषभ और प्रदीप ने हर्ष की जमीन से 20 ट्राली मिट्टी चोरी कर अपने खेत में डाल ली। 14 जून की रात जब हर्ष ने इसकी शिकायत की, तो आरोपी भड़क उठे. 

घर में घुसकर किया हमला

हर्ष ने बताया कि 14 जून की रात करीब 8 बजे जब वह घर पहुंचे, तो उन्हें मिट्टी चोरी की जानकारी हुई. उन्होंने रिषभ और प्रदीप से इस बारे में बात की, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई. प्रदीप ने गुस्से में कहा, "आज इसको खत्म कर दो, जब से यह बड़ा हुआ है, जमीन की बात को लेकर कुछ न कुछ पूछता रहता है" इसके बाद रिषभ ने हर्ष के चेहरे पर ईंट से जोरदार प्रहार किया, जिससे उनके सिर, नाक और आंख में गंभीर चोटें आईं. आरोपियों ने लाठी-डंडों से भी हमला किया, जिससे हर्ष जमीन पर गिर पड़े. उनकी मां सत्यवती उन्हें बचाने आईं, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और मारपीट की। 

मुहल्ले वालों ने बचाई जान

हर्ष ने बताया कि शोर-शराबे पर मुहल्ले के लोग जमा हो गए, जिसके बाद हमलावर भाग निकले। जाते-जाते रिषभ और प्रदीप ने धमकी दी, "यह जिंदा बच गया तो कल फिर आएंगे और इसकी हत्या कर देंगे।" हर्ष के पिता बुजुर्ग हैं, जबकि हर्ष खुद बाहर नौकरी करते हैं. 

पुलिस से कार्रवाई की मांग

हर्ष ने मंगलपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, "महोदय से निवेदन है कि मेरी सूचना को संज्ञान में लेकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें, महान दया होगी.' पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.