बरेली में कांवड़ियों ने मचाया बवाल, पुलिस के सामने ही कार में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान कार की साइड लगने से एक कांवड़िया चोटिल हो गया और उसका मोबाइल टूट गया. इससे गुस्साए कांवड़ियों ने थाने के सामने ही कार में तोड़फोड़ कर दी. पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया और टूटे मोबाइल की भरपाई कराकर कांवड़ियों को रवाना किया.

Yogita Tyagi

सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रविवार को बरेली-बीसलपुर मार्ग पर भुता थाना क्षेत्र में कांवड़ियों के एक जत्थे ने मामूली टक्कर के बाद थाने के सामने कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी. बताया जा रहा है कि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कांवड़िए पुलिस के सामने ही ईंट-पत्थर मारकर कार के शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं.

घटना ग्राम कमुआ के पास की है, जहां कार की साइड लगने से एक कांवड़िया चोटिल हो गया और उसका मोबाइल फोन टूट गया। यह देख जत्थे के अन्य कांवड़िए उग्र हो गए और थाने के सामने ही जमकर हंगामा किया. मौके पर खड़े पुलिसकर्मी और स्थानीय महिलाएं उन्हें रोकने की कोशिश करती रहीं, लेकिन आक्रोशित कांवड़िए किसी की सुनने को तैयार नहीं थे.

कावड़ियों ने जमकर किया हंगामा

महंत राजीव के मुताबिक, वह 51 कांवड़ियों के साथ कछला घाट से जल लेकर बिलसंडा के शिव मंदिर जा रहे थे. रास्ते में पीछे से आ रही एक कार ने कांवड़िए को टक्कर मार दी. इसके बाद कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई. कांवड़ियों ने थाने के बाहर ही कार के शीशे तोड़ दिए.

पुलिस ने कांवड़ियों को शांत किया 

हालांकि पुलिस और कस्बे के लोगों ने स्थिति संभालते हुए कांवड़ियों को शांत किया और टूटे मोबाइल की भरपाई कराकर उन्हें रवाना किया. घटना के बाद कार Cगई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है. इस मामले की अब जांच  जारी है.