menu-icon
India Daily

कानपुर के गोदाम में अचानक लगी भीषण आग, 10 करोड़ का सामान जलकर राख, Video आया सामने

Kanpur News: कानपुर के पनकी इलाके में शुक्रवार रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 10 करोड़ रुपये का माल जलकर राख हो गया. L&T द्वारा संचालित इस गोदाम में मेट्रो सामग्री रखी थी. दमकल विभाग की पांच घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया.

princy
Edited By: Princy Sharma
कानपुर के गोदाम में अचानक लगी भीषण आग, 10 करोड़ का सामान जलकर राख, Video आया सामने
Courtesy: X

Kanpur Fire Accident: कानपुर के पनकी इलाके में शुक्रवार रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें लगभग 10 करोड़ रूपये का सामान जलकर खाक हो गया. L&T के ओनरशिप वाला और मेट्रो सामग्री की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला यह गोदाम रात करीब 9 बजे आग की लपटों में घिर गया. दमकल विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद, आग पर काबू पाने में लगभग पांच घंटे लग गए.

माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, लेकिन गोदाम में रसायन मौजूद होने के कारण यह और भी भड़क गई. पनकी, किदवई नगर और फजलगंज से दमकल की गाड़ियां आठ दमकल गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं. हालांकि, आग तेजी से फैली और घंटों तक बेकाबू रही, जिससे भारी नुकसान हुआ.

छात्रावास में भी लगी आग

यह गोदाम रोहित बाजपेयी के घर के पीछे स्थित है और मेट्रो अधिकारियों द्वारा किराए पर लिया गया है. पास ही, कोचिंग छात्रों के रहने वाले एक छात्रावास में भी आग लग गई, क्योंकि आग की चिंगारियां उसकी छत तक पहुंच गईं और पानी की टंकी और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

क्यों लगी थी आग? 

मेट्रो प्रबंधक महेंद्र सिंह के अनुसार, आग से ₹10 करोड़ के नुकसान का अनुमान है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आग संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी. लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

आग के भड़कने के साथ ही आस-पास के कई घर भी आग की चपेट में आ गए, जिससे लोगों को अपने घरों से भागना पड़ा. कई लोग आग बुझने के बाद ही वापस लौटे. अधिकारी घटना के सही कारण की पुष्टि के लिए अपनी जाँच जारी रखे हुए हैं.