ट्रेन के बीच सफर में महिला को शुरू हुआ लेबर पेन, रेलवे स्टेशन को बनाया डिलीवरी रूम; प्लेटफॉर्म पर दिया बच्ची को जन्म
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन पर शनिवार को एक गर्भवती महिला को ट्रेन में अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. स्थिति गंभीर होते ही यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन को सूचना दी. झांसी रेल कंट्रोल ने तुरंत मेडिकल और महिला स्टाफ को अलर्ट कर महिला की मदद के लिए तैयार किया.

Uttar Pradesh News: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी स्टेशन पर शनिवार को एक भावुक और दिल छू लेने वाला नजारा देखने को मिला. एक महिला यात्री को अचानक ट्रेन में प्रसव पीड़ा (labor pain) शुरू हो गई, लेकिन रेलवे कर्मचारियों की तत्परता और मानवीयता ने उसे नया जीवनदान दे दिया. ट्रेन संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस से पनवेल से बाराबंकी जा रही गर्भवती महिला को रास्ते में तेज दर्द शुरू हो गया.
महिला की हालत बिगड़ती देख यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन पर सूचना दी, जिसके बाद झांसी रेल कंट्रोल को अलर्ट किया गया. सूचना मिलते ही रेलवे की महिला स्टाफ, मेडिकल टीम और अन्य कर्मचारी तुरंत तैयार हो गए.
डिलीवरी रूम किया तैयार
जैसे ही ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर पहुंची, महिला को तुरंत प्लेटफॉर्म पर उतारा गया. वहां मौजूद रेलवे की मेडिकल टीम, टिकट चेकिंग स्टाफ पाली प्रभारी पी.एन. सोनी, महिला कर्मचारी लिली कुशवाहा, राखी कुशवाहा, ज्योतिका साहू, कविता अग्रवाल और उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य मणि राय ने मिलकर एक अस्थायी डिलीवरी रूम तैयार कर दिया.
प्लेटफॉर्म बना डिलीवरी रूम
मेडिकल टीम की देखरेख में महिला ने प्लेटफॉर्म पर ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. इस दौरान लिली कुशवाहा ने अपनी ड्यूटी से आगे बढ़कर बिना किसी झिझक के नवजात को सुरक्षित तरीके से संभाला और मां को सौंपा. डिलीवरी के बाद महिला और बच्ची को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों की हालत अब स्थिर और सुरक्षित बताई जा रही है. रेलवे के इस संवेदनशील और मानवीय रुख की चारों ओर सराहना हो रही है.
Also Read
- Metro...In Dino Collection Day 2: दूसरे दिन कैसी रही 'मेट्रो...इन डिनो' की कमाई? मिला विकेंड का फायदा, कमाए इतने करोड़
- Dalai Lama 90th Birthday: 'चीन को चुनौती देता रहूंगा', 90 साल के हुए दलाई लामा, जन्मदिन पर खाई ये कसम
- BRICS Summit 2025: ब्राजील पहुंचे PM मोदी, आतंकवाद और ट्रंप की टैरिफ नीति पर होगी बड़ी चर्चा



