menu-icon
India Daily

चोरी छिपे देर रात गर्लफ्रेंड से मिलने घर पहुंचा युवक, पकड़े जाने पर परिवार ने जबरन करवा दी शादी

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में चौंका देने वाली खबर सामने आई जहां एक युवक को उसके प्रेमिका से मिलने के दौरान पकड़े जाने पर दोनों की शादी करवा दी.

princy
Edited By: Princy Sharma
चोरी छिपे देर रात गर्लफ्रेंड से मिलने घर पहुंचा युवक, पकड़े जाने पर परिवार ने जबरन करवा दी शादी
Courtesy: Twitter

Jalaun Girlfriend Boyfriend Marriage: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में चौंका देने वाली खबर सामने आई जहां एक युवक को उसके प्रेमिका से मिलने के दौरान पकड़े जाने पर दोनों की शादी करवा दी. यह मामला सिरसा कलार थाना क्षेत्र के गांव खडगुई पुरवा और चुरखी थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर का बताया जा रहा है. 

खबर के मुताबिक,  नूरपुर गांव का युवक निर्मल सिंह का युवती का साथ अफेयर चल रहा था. दोनों के परिवार के बीच रिश्तेदारी थी तो दोनों का आना-जाना लगा रहता था. रात के समत युवती की चचेरी बहन की शादी गेस्ट हाउस में हो रही थी. शादी में युवती नहीं मौजूद थी तो वह उससे मिलने उसके घर पहुंच गया.

दोनों की करवा दी शादी 

सुबाह 4 बजे लड़की का परिवार घर लौटा तो उन्होंने निर्मल को वहां पाया. परिजनों ने सोचा कहीं युवक लड़की को लेकर भाग न जाए तो परिवार ने उसे रोककर मंडप में शादी करा दी. शादी का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया. फिर लड़की को विदा कर दिया. 

पुलिस ने क्या कहा?

शादी होने के बाद लड़के के पिता धान सिंह को इसकी जानकारी दी गई. अच्छी बात ये है कि दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश हैं और किसी को कोई आपत्ति नहीं है. इस मामले को लेकर पुलिस ने भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार वैस ने बताया कि उन्हें इस मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है.