menu-icon
India Daily

'दुश्मनों ने एक करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, मेरी हत्या हो सकती है...', यूपी के विधायक को सता रहा मर्डर का डर?

Fateh Bahadur Singh: उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने खुद को लेकर एक चौकाने वाला दावा किया है. विधायक फतेह सिंह के मुताबिक उनकी जान को खतरा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि विरोधियों ने उनकी हत्या कराने के लिए चंदा वसूल कर करीब एक करोड़ रूपये भी जमा कर लिए हैं ताकि सुपारी देकर उनका मर्डर करवाया जाए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BJP MLA Fateh Bahadur Singh
Courtesy: Social Media

यूपी के गोरखपुर में कैंपियरगंज विधानसभा सीट से सात बार के बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने खुद के जान का खतरा बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है. विधायक बहादुर सिंह ने कहा है कि उनके विरोधियों द्वारा हत्या की साजिश रची जा रही है. मुझे जानकारी मिली है कि एक करोड़ रुपये सुपारी के तौर पर विरोधियों ने जुटा भी लिया है. आगे विधायक ने कहा कि इस पूरे संयंत्र में पुलिस भी विरोधी से मिली हुई है.

फतेह बहादुर ने कहा कि मेरे पिता का निधन 25 साल की उम्र में हो गया था. मेरी मौत 52 साल की उम्र में हो जाएगी. मैंने इसलिए सभी के संज्ञान में लाया है कि जिंदा तभी को राजनीति कर सकूंगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक फतेह बहादुर ने बताया, 'करीब 11 दिन पहले उनके मोबाइल पर किसी ने फोन कर बताया कि जहां आप हैं, वहां से हट जाएं. आपके जान को खतरा है. मुझे लगा कि कोई सिरफिरा होगा लेकिन इसके बाद हत्या की सुपारी के लिए दुश्मनों द्वारा चंदा जमा किया जाने लगा है. ताकि सुपारी किलर को पैसा देकर मेरी मर्डर करवा सके'.

 'मेरी हत्या हो सकती है...'

आगे फतेह सिंह ने बताया, 'जो जानकारी मुझे मिली है उस हिसाब से मुझे मारने के लिए एक गैंग को सुपारी दे दी गई है, जिसके लिए विरोधियों ने करीब 1 करोड़ रुपये चंदा वसूल कर जमा किया है. मैंने पूरी जानकारी प्रदेश सरकार  को दे दी गई है लेकिन 10 गुजरने के बाद कोई भी न तो कोई जांच हुई और ना ही मुझे पुलिस के किसी अधिकारी ने फोन कर इस बात की जानकारी ली है'. विधायक फतेह सिंह के मुताबिक उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व की इसकी जानकारी दे दी है. मांग की गई है कि हत्या की साजिश करने वालों का पर्दाफाश किया जाए.

कौन हैं विधायक फतेह बहादुर सिंह?

बता दें कि फतेह बहादुर सिंह कैम्पियरगंज से विधायक हैं. वह बसपा प्रमुख मायावती का करीबी रहे चुके हैं. बसपा सरकार में वह वन मंत्री रह चुके हैं. विधानसभा सत्र के दौरान वह मायावती के दाहिनी कुर्सी पर बैठे दिखाई देते थे. लेकिन वक्त के साथ हालात भी बदले और बसपा से कैबिनेट मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह की मायावती से दूरियां बढ़ गईं. उसके बाद साल 2017 में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में फतेह सिंह को कैंपियरगंज विधानसभा से मैदान में उतारा था. तब रिकॉर्ड वोटों से चौथे नंबर पर हमेशा रहने वाली बीजेपी को फतेह सिंह ने पहले नंबर पर ला दिया. फतेह बहादुर सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के बेटे हैं. वह बपसा सरकार में वन मंत्री रह चुके हैं.