menu-icon
India Daily

'कांग्रेस निष्पक्ष और बीजेपी आक्रामक...' IIT छात्र के सवाल पर राहुल गांधी ने बता दिया दोनों पार्टियों के बीच अंतर

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस संसाधनों का वितरण निष्पक्षता से करना चाहती है और इसका उद्देश्य समावेशी और व्यापक विकास है. वहीं, BJP का विकास मॉडल "ट्रिकल-डाउन" पर आधारित है.

Kamal Kumar Mishra
'कांग्रेस निष्पक्ष और बीजेपी आक्रामक...' IIT छात्र के सवाल पर राहुल गांधी ने बता दिया दोनों पार्टियों के बीच अंतर
Courtesy: x

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को IIT मद्रास के छात्रों से बातचीत के दौरान कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच अंतर को स्पष्ट किया. एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस संसाधनों का वितरण निष्पक्षता से करना चाहती है और इसका उद्देश्य समावेशी और व्यापक विकास है. वहीं, बीजेपी का विकास मॉडल "ट्रिकल-डाउन" पर आधारित है, जिसका मतलब है कि अमीरों को टैक्स में छूट देने से समग्र आर्थिक विकास होगा और इसका लाभ सभी वर्गों तक पहुंचेगा. राहुल ने कहा कि बीजेपी इस दृष्टिकोण को आक्रामक तरीके से लागू करती है.

राहुल गांधी ने कांग्रेस के दृष्टिकोण को इस तरह से समझाया कि पार्टी का मानना है कि समाज में सामंजस्य और सौहार्द्र बढ़ाना महत्वपूर्ण है. उनका कहना था कि जब समाज में लोग कम संघर्ष करेंगे, तब देश के लिए यह बेहतर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में दोनों पार्टियों के दृष्टिकोण में कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन बुनियादी मूल्यों में समानता है.

भारत की शिक्षा प्रणाली पर राहुल का निशाना

शिक्षा के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि देश को अपने नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि शिक्षा के निजीकरण या वित्तीय प्रोत्साहन से गुणवत्ता नहीं बढ़ाई जा सकती. राहुल ने यह भी कहा कि भारत के सर्वोत्तम शिक्षा संस्थान सरकारी हैं, और उन्हें इस पर अधिक निवेश करना चाहिए. उनका मानना था कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली अत्यधिक प्रतिबंधात्मक और संकीर्ण है, जो बच्चों की कल्पनाशीलता को बढ़ावा नहीं देती.

राहुल गांधी ने इनोवेशन और प्रोडक्शन पर दिया जोर

राहुल गांधी ने नवाचार और प्रोडक्शन पर जोर दिया. उनका कहना था कि वास्तविक नवाचार तब संभव है जब लोग उत्पादन क्षेत्र में काम करें और उनके कौशल को सम्मान मिले. उन्होंने उदाहरण के तौर पर यह बताया कि रिसर्च और डेवलपमेंट में निवेश तब तक बेकार होगा, जब तक उसका वास्तविक प्रोडक्शन नहीं होता.

राहुल ने बताया क्या है 'ट्रिकल-डाउन' सिद्धांत

इसके अलावा, "ट्रिकल-डाउन" सिद्धांत के बारे में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इसका उद्देश्य बड़े व्यापारियों और अमीरों को टैक्स में राहत देना है, ताकि उनके खर्च से आर्थिक विकास हो और इसका लाभ सभी वर्गों तक पहुंचे. यह सिद्धांत पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के कार्यकाल में लागू हुआ था.