menu-icon
India Daily

वर्दी पहनने का सुनहरा मौका! यूपी पुलिस भर्ती में होमगार्ड्स की बल्ले-बल्ले, आयु सीमा बढ़ी; 32,679 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई

युवाओं के लिए योगी सरकार का एक के बाद एक तोहफा आ रहा है. पहले यूपी कांस्टेबल में आयु बढ़ा दी गई थी. अब एक और खुशखबरी आ गई है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
वर्दी पहनने का सुनहरा मौका! यूपी पुलिस भर्ती में होमगार्ड्स की बल्ले-बल्ले, आयु सीमा बढ़ी; 32,679 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
Courtesy: X

उत्तर प्रदेशः युवाओं के लिए योगी सरकार का एक के बाद एक तोहफा आ रहा है. पहले यूपी कांस्टेबल में आयु बढ़ा दी गई थी. अब एक और खुशखबरी आ गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने एक बड़ी और राहत भरी खबर दी है.

यूपी पुलिस में 32,679 पदों पर निकली सीधी भर्ती-2025 में अब होमगार्ड्स को भी आयु सीमा में 3 साल की अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया गया है. यह बदलाव महिला और पुरुष दोनों श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए लागू होगा, जिससे हजारों नए उम्मीदवारों को आवेदन करने का सुनहरा मौका मिलेगा. 

आयु सीमा में क्या हुआ है बदलाव?

अब तक होमगार्ड श्रेणी के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित थी. भर्ती बोर्ड के नए आदेश के बाद अब इसे बढ़ाकर 28 वर्ष कर दिया गया है. अपर सचिव (भर्ती) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के मुताबिक, यह निर्णय 5 जनवरी को जारी उस सरकारी आदेश के क्रम में लिया गया है, जिसमें पुलिस भर्ती के सभी वर्गों को 3 साल की छूट दी गई थी.


जरूरी तारीखें 

नए नियमों के अनुसार, अब वे अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 1997 से 1 जुलाई 2007 के बीच है. यह छूट उन होमगार्ड्स के लिए संजीवनी साबित होगी जो अपनी आयु सीमा समाप्त होने के डर से इस भर्ती से बाहर हो रहे थे. पदों का पूरा विवरण इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पुलिस विभाग के विभिन्न विंग्स में कुल 32,679 पदों को भरा जाएगा.

इसका आदेश पांच जनवरी को जारी किया गया था. उसी क्रम में होमगार्ड को भी आयु सीमा में छूट दी जा रही रही है. उन्होंने अभ्यर्थियों से अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in देखते रहने की अपील की है. बता दें कि पुलिस विभाग में 32,679 सिपाही व समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए बीते वर्ष 31 दिसंबर से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। आवदेन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है.

इन पदों पर होगी भर्ती

  • सिपाही पीएसी/सशस्त्र पुलिस- 15,131
  • सिपाही नागरिक पुलिस - 10,469
  • सिपाही विशेष सुरक्षा बल - 1,341
  • सिपाही घुड़सवार पुलिस - 71
  • जेल वार्डर (पुलिस) -3,279
  • जेल वार्डर (महिला) -106

आवेदन की अंतिम तिथि और महत्वपूर्ण लिंक

यूपी पुलिस में सिपाही बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से पहले ही शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है. बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए समय रहते अपना पंजीकरण पूरा कर लें. अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं.