सीतापुर जंक्शन पर चलती ट्रेन से फिसला युवक, GRP-RPF ने खींचकर बचाई जान, CCTV में कैद पूरा मंजर

सीतापुर रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाली घटना उस समय टल गई जब जीआरपी और आरपीएफ के सतर्क जवानों ने चलती ट्रेन से गिरते एक यात्री की जान बचा ली. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बहादुरी का यह साहसिक दृश्य साफ देखा जा सकता है.

web
Kuldeep Sharma

घटना सीतापुर जंक्शन पर गुरुवार 24 जुलाई को हुई, जब बिहार निवासी एक युवक चलती ट्रेन से उतरते वक्त फिसल गया और ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गिर पड़ा. प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने तुरंत हरकत में आकर युवक को बाहर खींच लिया. समय रहते की गई यह कार्रवाई युवक की जान बचाने में निर्णायक साबित हुई.

सीतापुर जंक्शन पर यह हादसा सुबह करीब 10:45 बजे हुआ, जब ट्रेन संख्या 15212 स्टेशन पर पहुंची थी। इसी दौरान साहिल कुमार, जो कि बिहार के सीतामढ़ी जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में फिसल गया। ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने से उसकी जान जाने का खतरा मंडराने लगा था। युवक ट्रेन के गेट पर बैठकर यात्रा कर रहा था, जो पहले से ही खतरनाक स्थिति थी।

जवानों की तत्परता ने टाला बड़ा हादसा

घटना के वक्त प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात जीआरपी कांस्टेबल रजनीश कुमार और आरपीएफ कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार ने बिल्कुल भी देर नहीं की. बिना अपनी जान की परवाह किए, दोनों जवानों ने साहस दिखाते हुए युवक को तुरंत प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच से खींचकर बाहर निकाला. उनकी यह त्वरित प्रतिक्रिया ही युवक की जान बचा सकी. सौभाग्य से युवक को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई.

बहादुरी का दृश्य CCTV में कैद

यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे युवक गिरता है और कैसे जवान उसे खींचकर बाहर निकालते हैं. प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों ने भी जवानों की बहादुरी और मुस्तैदी की खुलकर सराहना की.