शादी में शौचालय को लेकर हंगामा, दूल्हे ने चाकू मारकर दुल्हन के पड़ोसियों को किया लहूलुहान, पुलिस ने कराई विदाई
दूल्हे और दुल्हन के पड़ोसी के बीच निजी शौचालय के इस्तेमाल को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दूल्हे ने चाकू से हमला कर दुल्हन के पड़ोसी दो भाई को घायल कर दिया. झगड़े में दूल्हे का पिता भी घायल हुआ.
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राम कुंअरपुर बनवारी में सोमवार सुबह उस समय हंगामा मच गया जब एक निजी शौचालय के इस्तेमाल को लेकर दूल्हे और दुल्हन के पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि दूल्हे ने चाकू से हमला कर दुल्हन के दो पड़ोसी भाइयों को घायल कर दिया. झगड़े में दूल्हे का पिता भी जख्मी हो गया.
क्या है पूरा मामला?
ग्राम कुंअरपुर बनवारी निवासी रमेश चंद्र कश्यप की बेटी प्रियंका की शादी फर्रुखाबाद जनपद के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम बहादुरगंज तराई निवासी खुशीराम उर्फ सागर पुत्र अजय कुमार कश्यप के साथ तय हुई थी. रविवार को सागर बारात लेकर कुंअरपुर बनवारी पहुंचा और रात में विवाह की रस्में शांतिपूर्वक संपन्न हो गईं.
सोमवार सुबह करीब छह बजे दूल्हे के मामा टिंकू दुल्हन के पड़ोसी सत्येंद्र दीक्षित के निजी शौचालय में चले गए. इस पर सत्येंद्र की पत्नी सोनी दीक्षित ने विरोध जताया, जिसके बाद टिंकू गलती मानकर वहां से लौट गया. थोड़ी देर बाद दूल्हा खुशीराम भी उसी शौचालय का इस्तेमाल करने लगा, जिस पर सत्येंद्र ने फिर से आपत्ति जताई.
विवाद बढ़ने पर दूल्हे ने अपनी शेरवानी से चाकू निकालकर सत्येंद्र पर हमला कर दिया. चाकू लगने से सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. बीच-बचाव करने पहुंचे उनके भाई जितेंद्र पर भी खुशीराम ने हमला किया. दोनों पक्षों के बीच मारपीट के दौरान दूल्हे का पिता अजय कुमार कश्यप भी घायल हो गया.
पुलिस की कार्रवाई और समझौता
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी और मंडी चौकी प्रभारी सुरेश कुमार चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से सत्येंद्र दीक्षित को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन बाद में आपसी सहमति से समझौता हो गया. पुलिस ने किसी को हिरासत में नहीं लिया.
शादी की रस्में पुलिस की मौजूदगी में हुईं पूरी
विवाद के चलते शादी की रस्में कुछ समय के लिए रुक गईं. बाद में दोनों पक्षों के बीच सुलह होने पर पुलिस की मौजूदगी में मंडप के नीचे भांवरें कराई गईं और दुल्हन की विदाई संपन्न हुई.
और पढ़ें
- पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हवाला के 1 करोड़ रुपये के साथ संदिग्ध गिरफ्तार, RPF की सतर्कता से बड़ा खुलासा
- शराब और नशे से बढ़ रहा मौत का खतरा, दुनियाभर में इलाज की भारी कमी, WHO ने जारी की रिपोर्ट
- अब ऑनलाइन आर्डर हुआ और भी सस्ता! Zepto और Swiggy Instamart ने प्लेटफार्म और डिलीवरी फीस में की इतनी कटौती