menu-icon
India Daily

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हवाला के 1 करोड़ रुपये के साथ संदिग्ध गिरफ्तार, RPF की सतर्कता से बड़ा खुलासा

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की सतर्कता से एक बड़ी कार्रवाई हुई है. टीम ने हवाला के जरिए ले जाए जा रहे एक करोड़ रुपये नकद के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया. यह रकम अवैध लेन-देन से जुड़ी बताई जा रही है. आरपीएफ ने रकम जब्त कर आरोपी को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ निगरानी और कड़ी की जा रही है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हवाला के 1 करोड़ रुपये के साथ संदिग्ध गिरफ्तार, RPF की सतर्कता से बड़ा खुलासा
Courtesy: pankaj rai

दिल्ली के पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने एक बड़ी सफलता हासिल की. गश्त के दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास से एक करोड़ रुपये नकद बरामद हुए. जांच में सामने आया कि यह रकम हवाला नेटवर्क के जरिए अवैध रूप से ट्रांसफर की जा रही थी. आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और बरामद रकम आयकर विभाग को सौंप दी.

सतर्कता से पकड़ा गया संदिग्ध

आरपीएफ इंस्पेक्टर निलेश कुमार के नेतृत्व में टीम स्टेशन परिसर में नियमित गश्त कर रही थी, तभी संदिग्ध की हरकतों पर अधिकारियों की नजर पड़ी. एएसआई पवन, सुशील मलिक, हेड कांस्टेबल नीरज, प्रदीप और कांस्टेबल विनोद ने मिलकर व्यक्ति को रोका और पूछताछ की. तलाशी में उसके बैग से एक करोड़ रुपये नकद मिले. जब वह रकम के स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, तो उसे हिरासत में ले लिया गया.

हवाला लेन-देन का शक

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि जब्त की गई रकम हवाला के जरिए ले जाई जा रही थी. प्रारंभिक जांच से पता चला कि आरोपी किसी नेटवर्क का हिस्सा है जो गैरकानूनी वित्तीय लेन-देन में शामिल है. आरपीएफ ने रकम को सील कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया. विभाग अब यह जांच करेगा कि यह धनराशि कहां से आई और कहां भेजी जानी थी.

आयकर विभाग ने शुरू की जांच

घटना की जानकारी मिलते ही आयकर विभाग की टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और मौके से सभी दस्तावेज व रकम अपने कब्जे में ली. प्रारंभिक जांच में यह मामला बड़े हवाला रैकेट से जुड़ा हो सकता है. अधिकारियों ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई निगरानी

आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि रेलवे परिसरों में अवैध धन परिवहन और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियों पर अब अधिक सख्ती की जा रही है. विशेष टीमों को ट्रेन और स्टेशन दोनों जगह तैनात किया गया है. यात्रियों से भी अपील की गई है कि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

Input: पंकज राय