menu-icon
India Daily

'मौत वाली विदाई', शादी के सात फेरे लेते ही दुल्हन का उजड़ा सुहाग, दूल्हा हुआ बेहोश हो गई मौत

फतेहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शादी का जश्न देखते ही देखते मातम में बदल गया. बिंदकी के औंग थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
tar Pradesh News
Courtesy: Pinterest

Uttar Pradesh News: फतेहपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शादी का जश्न देखते ही देखते मातम में बदल गया. बिंदकी के औंग थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया.

दरअसल, रविवार की रात कानपुर के नौबस्ता इलाके से मोनू गौतम की बारात बड़े धूमधाम से निकली थी. बारात वालों का स्वागत हुआ, जयमाल से लेकर फेरे तक की सभी रस्में खुशी-खुशी पूरी हुईं. सोमवार की सुबह विदाई की तैयारियां चल रही थीं, दुल्हन कार में बैठ चुकी थी और सभी लोग रुखसती के पल का इंतजार कर रहे थे.

विदाई से पहले बेहोश हुआ दुल्हा

लेकिन तभी एक ऐसा पल आया जिसने सभी की खुशियों को गम में बदल दिया. विदाई के ठीक पहले अचानक दूल्हा मोनू बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. परिवार और रिश्तेदार घबरा गए और तुरंत मोनू को पास के औंग कस्बे के एक निजी अस्पताल ले जाया गया.

गांव में शोक का माहौल

डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और तुरंत कानपुर रेफर कर दिया. लेकिन अफसोस, कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही मोनू ने दम तोड़ दिया. इस हादसे से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जहां एक तरफ घर में नई बहू के स्वागत की तैयारियां हो रही थीं, वहीं दूसरी ओर अब रोने-बिलखने की आवाजें गूंज रही हैं. गांव में शोक का माहौल है, लोग इस हादसे पर यकीन नहीं कर पा रहे. खुशियों से भरी शादी की रात ने अचानक सबके चेहरों से मुस्कान छीन ली.