1 लाख इनामी बदमाश सोनू पासी एनकाउंटर में ढेर, पुलिस की कार्रवाई में बाल-बाल बचे SHO

यूपी के गोंडा में पुलिस ने एक बार फिर से एनकाउंटर किया है, जिसमें एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी को मुठभेड़ में मार गिराया गया. जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान सोनू ने पुलिस के एसएचओ नरेंद्र राय पर गोली चला दी थी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बाल-बाल बच गए.

Social Media
Princy Sharma

Police Encounter In UP: उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस ने एक बार फिर बड़ा एनकाउंटर किया, जहां एक लाख के इनामी बदमाश सोनू पासी को मुठभेड़ में मार गिराया. यह घटना उमरी बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर इलाके में हुई, जहां पुलिस ने सोनू को घेरने की कोशिश की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनकाउंटर के दौरान सोनू ने एसएचओ नरेंद्र राय पर गोली चला दी, लेकिन उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट ने उन्हें बचा लिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सोनू पर गोलियां चलाईं, जिससे वह घायल हो गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सोनू के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए.

हत्या, लूट, डकैती के आरोप

सोनू पासी पर हत्या, लूट, और डकैती के दौरान हत्या जैसे 48 से ज्यादा मामले दर्ज थे. 24 अप्रैल को चोरी के दौरान एक व्यक्ति की हत्या के बाद पुलिस ने सोनू के खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इस हत्या में उसके दो साथियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सोनू फरार चल रहा था.

सोनू ने शुरू की थी फायरिंग

पुलिस ने सूचना के मुताबिक बेगमगंज के सनौली मोहम्मदपुर इलाके में घरेाबंदी की. जैसे ही सोनू ने पुलिस को देखा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाब में गोली चलाई. सोनू  पासी का एनकाउंटर पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. क्योंकि सोनू के खिलाफ कई गंभीर आरोप थे. इस बड़े एनकाउंटर के बाद इलाके में शांति है.