menu-icon
India Daily

'छिपने के लिए गहरे गड्ढे की जरूरत पड़ेगी', सेना अधिकारी बोले- पूरे पाकिस्तान पर हमला कर सकता है भारत

सेना अधिकारी ने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान से पूरी गहराई में मुकाबला करने के लिए पर्याप्त हथियार हैं. इसलिए, सबसे बड़े से लेकर सबसे छोटे तक, चाहे वह कहीं भी हो, पूरा पाकिस्तान उसकी सीमा में है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
army officer
Courtesy: Social Media

भारतीय सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान के समूचे क्षेत्र में स्थित लक्ष्यों पर हमला करने की सैन्य क्षमता है और यदि पाकिस्तानी सेना अपना मुख्यालय रावलपिंडी से स्थानांतरित करती है, तो उसे छिपने के लिए बहुत गहरा गड्ढा ढूंढना होगा. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में आर्मी एयर डिफेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी'कुन्हा ने कहा पूरे पाकिस्तान में कहीं भी हमला कर सकते हैं. 

सेना अधिकारी ने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान से पूरी गहराई में मुकाबला करने के लिए पर्याप्त हथियार हैं. इसलिए, सबसे बड़े से लेकर सबसे छोटे तक, चाहे वह कहीं भी हो, पूरा पाकिस्तान उसकी सीमा में है जीएचक्यू (जनरल हेडक्वार्टर) रावलपिंडी से केपीके (खैबर पख्तूनख्वा) या जहां भी वे जाना चाहें, जा सकते हैं, लेकिन वे सभी सीमा के भीतर हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुई सैन्य तनातनी में भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी हवाई ठिकानों को निशाना बनाया, खास तौर पर सीमा पर. हालांकि, रक्षा मंत्री ने कहा कि इसका असर रावलपिंडी में भी महसूस किया गया, जहां पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय स्थित है. इस ऑपरेशन की सफलता का श्रेय उन्नत स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उपयोग को दिया गया, जिसमें लंबी दूरी के ड्रोन और सटीक निर्देशित हथियार शामिल थे.

डी'कुन्हा ने कहा कि पाकिस्तान ने चार दिनों में पश्चिमी सीमा पर लगभग 800 से 1000 ड्रोन लॉन्च किए थे और हथियार ले जाने वाले सभी ड्रोनों को सेना, नौसेना और वायु सेना के समन्वित प्रयासों से सफलतापूर्वक रोका और नष्ट कर दिया गया.

अधिकारी ने कहा कि एक बात तो पक्की है कि सभी मानवरहित लड़ाकू हवाई वाहन (यूसीएवी) जो पेलोड लेकर गए थे, हालांकि उनका उद्देश्य हमारी नागरिक आबादी को नुकसान पहुंचाना था और उन्हें आबादी वाले केंद्रों की ओर निर्देशित किया गया था, हमने सुनिश्चित किया कि वे कोई नुकसान न पहुंचाएं, और मुझे लगता है कि इसका सबूत वास्तव में हमने जो देखा, उसमें है कि कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ.

भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की थी, जिसमें पाकिस्तान में स्थित आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया था. यह घटना जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के दो सप्ताह बाद हुई थी. जवाबी कार्रवाई में, पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और सीमा पार से गोलीबारी का उपयोग करके भारतीय सीमावर्ती शहरों पर हमला किया. भारत ने कई पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले करके जवाब दिया.