menu-icon
India Daily

Gold-Silver Price: दूसरे बड़े मंगलवार के दिन क्या है सोना-चांदी का भाव? यहां चेक करें अपने शहर के रेट

Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में फिर से बदलाव आया है. सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत पिछले बंद भाव 92,301प्रति 10 ग्राम के मुकाबले बढ़कर 93,785 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gold-Silver Price
Courtesy: Social Media

Gold-Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में फिर से बदलाव आया है. सोमवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत पिछले बंद भाव 92,301प्रति 10 ग्राम के मुकाबले बढ़कर 93,785 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, चांदी की कीमत भी 94,606 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 95,755 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. मंगलवार को बाजार खुलने तक यही कीमतें रहेंगी. 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (ibjarates.com) की वेबसाइट के मुताबिक, 22K, 24K और 18K सोने की ताजा कीमतों का अपडेट नीचे दिया गया है.

सोना-चांदी की शुद्धता सुबह का रेट: प्रति 10 ग्राम 
सोना 999 93785 रुपये
सोना 995 93409 रुपये
सोना 916 85907 रुपये
सोना 750 70339 रुपये
सोना 585 54864 रुपये
चांदी 999

95755 रुपये किलो

सोना का भाव प्रति 10 ग्राम

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट 18 कैरेट
चेन्नई ₹86090 ₹93920 ₹70940
मुंबई ₹86090 ₹93920 ₹70440
दिल्ली ₹86240 ₹94070 ₹70560
कोलकाता ₹86090 ₹93920 ₹70440
पटना ₹86140 ₹93970 ₹70480
जयपुर ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
लखनऊ ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
गुरुग्राम ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
गाजियाबाद ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
नोएडा ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
अयोध्या ₹86240 ₹9,4070 ₹70560
भूवनेश्वर ₹86090 ₹93920 ₹70440
अमरावती ₹86090 ₹93920 ₹70440
हैदराबाद ₹86090 ₹93920 ₹70440
बेंगलुरु ₹86090 ₹93920 ₹70440
गुवाहाटी ₹86090 ₹93920 ₹70440
केरल ₹86090 ₹93920 ₹70440
चंडीगढ़ ₹86240 ₹94070 ₹70560
अहमदाबाद ₹86240 ₹94070 ₹70560

सोने की शुद्धता उसके कैरेट से पता चलती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोने से जेवर नहीं बनाए जा सकते. इसलिए आमतौर पर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल जेवर बनाने में होता है. आइए जानते हैं, किस कैरेट का सोना कितना शुद्ध होता है.