menu-icon
India Daily

UP: अमरोहा की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 4 महिला मजदूरों की मौत, 9 लोग गंभीर रूप से घायल

यह हादसा औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाता है. पटाखा फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों, विशेषकर महिलाओं, की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Firecracker Factory In UP's Amroha
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में सोमवार (16 जून) को दिलदहला देने वाला हादसा हुआ. जहां एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने दहशत फैला दी.  वहीं, इस हादसे में चार महिलाओं की दुखद मृत्यु हो गई, जबकि छह अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं. हालांकि, सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पडताल में जुट गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना रजबपुर थाना क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार, बताया जा रहा है कि ये दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब फैक्ट्री में अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया. पुलिस के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट का कारण क्या था. जांच शुरू कर दी गई है ताकि हादसे की वजह का पता लगाया जा सके.

पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं. इस दौरान अमरोहा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने पत्रकारों को बताया, “लगभग 12 बजे एक लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की सूचना मिली थी. तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स, एंबुलेंस पहुंची.” उन्होंने आगे कहा, “यहां पर चार महिलाओं की मौत हुई है, उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. छह महिलाओं के घायल होने की सूचना मिली है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.”

जांच और सहायता जारी

पुलिस और प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, शुरुआती जांच-पड़तास में फैक्ट्री के लाइसेंस की वैधता की पुष्टि हुई है, लेकिन विस्फोट के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है. घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए हैं.

सामाजिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी

यह हादसा औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाता है. पटाखा फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों, विशेषकर महिलाओं, की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.