menu-icon
India Daily

नोएडा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, पुलिस और लुटेरों के बीच चली गोलियां, एक बदमाश हुआ घायल

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि 19 दिसंबर को उसने और दूसरे साथी ने मिलकर इसी बाइक से सेक्टर 94 के पास से एक व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
अपराधियों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Courtesy: India Daily Live

Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां नोएडा पुलिस की एक मुठभेड़ में आज शनिवार (28 दिसंबर) को मथुरा से आए एक गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जो नोएडा में मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. पुलिस का कहना है कि ये लुटेरे नोएडा से लूटे गए मोबाइल फोन को मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे.

एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्र के मुताबिक, थाना सेक्टर 126 पुलिस ने आज गंदा नाला के पास संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों को रोका. लेकिन जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोका, वे बैरियर को तोड़कर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, और कुछ दूरी पर उनकी बाइक कीचड़ में फिसल गई. अपनी गिरफ्तारी को देख बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.

गिरफ्तार बदमाश से मिले अहम सबूत

इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा झाड़ियों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम यशवंत (22 वर्ष) बताया, जो मथुरा के राधा कुंड क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक लूटे गए मोबाइल, एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की.

लूट के बाद मोबाइल बेचने का नेटवर्क

पुलिस का मानना है कि यह गैंग नोएडा में मोबाइल लूटने के बाद उन्हें मथुरा में बेचने का काम करता था. पुलिस की पूछताछ में यशवंत ने बताया कि उसने और उसके साथी ने 19 दिसंबर को सेक्टर 94 में एक व्यक्ति से मोबाइल लूटा था. हालांकि, पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है और अपराधियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है. फिलहाल, घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है.