menu-icon
India Daily

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों ने की CRPF जवान की लात घूंसों से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर 7 कांवड़िए गिरफ्तार

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी 7 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है और विभिन्न धाराओं मं मुकदमा दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
CRPF jawan brutally beaten up by Kanwariyas at Mirzapur railway station

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों का एक CRPF जवान को बेरहमी से पीटते वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में सात-आठ कांवड़िए भगवा रंग का गमछा और कुर्ता पहले सीआरपीएफ के जवान को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पहले एक कांवड़िया जवान पर हाथ उठाता है और उसके बाद अन्य कांवड़िए उसका साथ देते हुए जवान को लात-घूंसों से पीटने लगते हैं.

7 कांवड़िए गिरफ्तार

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी 7 कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है और विभिन्न धाराओं मं मुकदमा दर्ज किया है.

टिकट लेने को लेकर हुई थी कहासुनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांवड़ियों की टिकट लेने को लेकर जवान से कहासुनी हुई थी. पीड़ित सीआरपीएफ जवान का नाम गौतम पुत्र दिनानाथ बताया जा रहा है जो जिला मिर्जापुर के खितहा मउना के रहने वाले थे.

गौतम ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से मणिपुर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर आए थे. रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहले से ही कुछ कांवड़िये ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने गौतम को पीटना शुरू कर दिया.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी कांवड़ियों के खिलाफ सीआरपीएफ जवान के साथ किए गए विवाद के संबंध में मिर्जापुर थाने में अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सम्बंधित खबर