गर्लफ्रेंड पर किये कंमेट से भड़के ब्वायफ्रेंड ने ली दोस्त की जान, गिरफ्तार आरोपी ने बताई कैसे रची ये खौफनाक साजिश

मेरठ में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर किए गए कमेंट से गुस्सा होकर अपने दोस्त की ईंट से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल ईंट भी बरामद कर ली.

Grok AI
Km Jaya

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, इस घटना की शुरुआत 25 नवंबर को हुई. जिसमें गर्लफ्रेंड पर किए गए कमेंट ने दोस्ती को मौत में बदल दिया. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी हनी उर्फ विनीत आनंद को गिरफ्तार कर लिया है. 

27 नवंबर को जब थाना परतापुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद मृतक की पहचान राजू के रूप में हुई. राजू मलियाना थाना टीपी नगर का निवासी था. मृतक के भाई पप्पू ने तहरीर देकर बताया कि राजू की ईंट से पीट-पीटकर हत्या की गई है और शव को मोहकमपुर सेक्टर क्षेत्र में फेंक दिया गया.

पुलिस की जांच में क्या आया सामने?

पुलिस ने जांच शुरू की और राजू के 20 वर्षीय दोस्त हनी का नाम सामने आया. पता चला कि वारदात के बाद से हनी फरार था और लगातार लोकेशन बदल रहा था. पुलिस ने 3 दिसंबर को मोहकमपुर फेस-2 से हनी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई वह ईंट भी बरामद कर ली गई, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था.

पूछताछ में क्या आया सामने?

पूछताछ में हनी ने चौंकाने वाली जानकारी दी. उसने बताया कि वह सब्जी बेचता है और करीब डेढ़ साल पहले बाजार में राजू ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की थी बल्कि उसकी गर्लफ्रेंड, जो अब उसकी मंगेतर है, उस पर गलत कमेंट भी कर दिया था. उसी दिन उसने मन ही मन राजू को मारने का फैसला कर लिया था.

क्या है पूरी घटना?

साजिश के अनुसार 25 नवंबर की रात करीब 8:45 बजे हनी ने राजू को कॉल किया. राजू नशे में था और कई कॉल के बाद रेलवे फाटक पर पहुंचा. दोनों शराब पीते हुए मोहकमपुर के जंगल की ओर चले गए. जब राजू पूरी तरह नशे में था तो हनी ने दीवार के पास पड़ी एक साबुत ईंट उठाई और राजू के सिर और चेहरे पर लगभग पांच वार कर दिए.

वारदात के दौरान हाथापाई हुई और राजू ने हनी के हाथ पर काट लिया. राजू के गिरते ही हनी वहां से भाग गया, घर जाकर खाना खाया और सो गया. उसने पहने हुए कपड़े धोकर रख दिए और राजू के मोबाइल की सिम व फोन अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.