दिल्ली-एनसीआर में ठंड का सितम जारी है. छुट्टी के बाद नोएडा के सभी स्कूलों फिर खुल गए हैं. हालांकि ठंड अभी भी काफी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है. नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए सुबह दस बजे से कक्षाओं को संचालन होगा.
सर्दी के मौसम के कारण छात्रों की परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठ तक की कक्षाओं के संचालन पर रोक लगा दी थी. हालांकि, बुधवार से कक्षाओं का संचालन फिर ऑफलाइन प्रारूप में शुरू कर दिया गया था, लेकिन कड़ाके की ठंड और कोहरे की समस्या को ध्यान में रखते हुए अब स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने जानकारी दी कि जिला अधिकारी के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएसई, आइबी और अन्य बोर्ड से संबंधित स्कूलों में गुरुवार से कक्षा आठ तक की कक्षाएं सुबह दस बजे से शुरू करने के आदेश दिए गए हैं.
स्कूलों को निर्देश का पालन करना होगा
इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को ठंड और कोहरे से बचाना है, ताकि वे आसानी से स्कूल आ सकें और उनका स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहे. जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई स्कूल इन निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस निर्णय से छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को राहत मिली है, क्योंकि अब बच्चों को सर्दी के मौसम में स्कूल जाने में कम परेशानी होगी और वे बेहतर तरीके से अपनी कक्षाओं में उपस्थित हो सकेंगे.