menu-icon
India Daily

छांगुर बाबा को नहीं मिलेगी माफी, CM योगी का अल्टीमेटम- 'बेटियों की सुरक्षा से खेलने वालों की संपत्ति छीन ली जाएगी'

Changur Baba Case: CM योगी ने कहा कि राज्य सरकार बहनों और बेटियों की सुरक्षा और गरिमा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि आरोपी जलालुद्दीन की गतिविधियां समाज और राष्ट्रविरोधी हैं और सरकार ऐसे तत्वों को बर्दाश्त नहीं करेगी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Changur Baba Case
Courtesy: social media

Changur Baba Case: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सख्त संदेश दिया है. CM योगी ने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार 'बहनों और बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.'

मुख्यमंत्री ने अपने बयान में बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी जलालुद्दीन न केवल समाजविरोधी गतिविधियों में लिप्त है, बल्कि उसकी गतिविधियां राष्ट्रविरोधी भी हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे किसी भी तत्व को बर्दाश्त नहीं करेगी जो राज्य की शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करे.

गिरोह की संपत्तियां होंगी जब्त

सीएम योगी ने साफ कहा कि आरोपी और उसके गिरोह के सभी सदस्यों की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी.' सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति राज्य की शांति, सामाजिक सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेगा, उसे ऐसा दंड मिलेगा जो समाज के लिए एक उदाहरण बनेगा. 'ऐसे असामाजिक तत्वों को कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाएगी,' उन्होंने यह भी जोड़ा.

अपराध पर सख्ती, समाज को दिया स्पष्ट संदेश

प्रदेश सरकार के इस रवैये से स्पष्ट है कि अब कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकेगा. खासकर, जो महिलाएं और बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करती थीं, उनके मन में अब सुरक्षा की भावना को और अधिक बल मिलेगा. मुख्यमंत्री का यह बयान न केवल अपराधियों को चेतावनी है, बल्कि आम जनता को भरोसा देने वाला भी है.