Changur Baba Case: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सख्त संदेश दिया है. CM योगी ने ट्वीट कर कहा कि राज्य सरकार 'बहनों और बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.'
मुख्यमंत्री ने अपने बयान में बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी जलालुद्दीन न केवल समाजविरोधी गतिविधियों में लिप्त है, बल्कि उसकी गतिविधियां राष्ट्रविरोधी भी हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे किसी भी तत्व को बर्दाश्त नहीं करेगी जो राज्य की शांति और सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करे.
सीएम योगी ने साफ कहा कि आरोपी और उसके गिरोह के सभी सदस्यों की संपत्तियों को जब्त किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी.' सीएम योगी ने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति राज्य की शांति, सामाजिक सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेगा, उसे ऐसा दंड मिलेगा जो समाज के लिए एक उदाहरण बनेगा. 'ऐसे असामाजिक तत्वों को कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाएगी,' उन्होंने यह भी जोड़ा.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath tweets, "Our government is fully committed to the dignity and safety of sisters and daughters. Preliminary investigations have revealed that the accused, Jalaluddin, is involved in activities that are not only anti-social but also anti-national.… pic.twitter.com/RMo00zMMu5
— ANI (@ANI) July 8, 2025
प्रदेश सरकार के इस रवैये से स्पष्ट है कि अब कोई भी अपराधी कानून से बच नहीं सकेगा. खासकर, जो महिलाएं और बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करती थीं, उनके मन में अब सुरक्षा की भावना को और अधिक बल मिलेगा. मुख्यमंत्री का यह बयान न केवल अपराधियों को चेतावनी है, बल्कि आम जनता को भरोसा देने वाला भी है.