menu-icon
India Daily

'हिंदू हूं...', राष्ट्रीय युवा दिवस पर CM योगी आदित्यनाथ कह दी ये बड़ी बात, VIDEO

स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि वह भारत की उस परंपरा से आते हैं, जिसने हमेशा इंसानियत की भलाई को बढ़ावा दिया है.

auth-image
Princy Sharma

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंदू धर्म की महानता और भारत की इंसानियत की विरासत पर जोर देते हुए एक अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत ने कभी किसी को गुलाम नहीं बनाया और हमेशा इंसानियत की भलाई का रास्ता अपनाया है. उनके मुताबिक, जब भारत के पास अपनी मर्जी थोपने की ताकत और समझ थी, तब भी उसने दूसरों पर हावी होने के लिए इसका गलत इस्तेमाल नहीं किया.

CM योगी ने ये बातें लखनऊ में स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर एक खास कार्यक्रम में कहीं, जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. कार्यक्रम में बोलते हुए, उन्होंने दुनिया के सामने भारत की पुरानी संस्कृति और आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ावा देने में स्वामी विवेकानंद के बड़े योगदान को याद किया. इसके बाद उन्होंने हिंदू होने पर गर्व को लेकर भी खुलकर बात की.