कोडीन सिरप मुद्दे से शुरू हुई सियासी जंग, यूपी विधानसभा में सीएम योगी के बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार

यूपी विधानसभा में कोडीन कफ सिरप के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच तीखी बयानबाजी हुई. योगी के नमूने वाले बयान पर अखिलेश ने एक्स पर पलटवार किया.

Pinterest
Km Jaya

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच तीखी राजनीतिक बहस देखने को मिली. यह टकराव कोडीन कफ सिरप के मुद्दे पर शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही यह व्यक्तिगत तंज और बयानबाजी में बदल गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नमूने वाले बयान ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया, जिस पर अखिलेश यादव ने तुरंत पलटवार किया.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में कोडीन कफ सिरप से हो रही मौतों को लेकर सरकार से सवाल किए थे. इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोडीन सिरप से किसी की मौत नहीं हुई है और जो भी मौतें हुई हैं, वे राज्य से बाहर की हैं. इसी दौरान उन्होंने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि देश में दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और एक यहां लखनऊ में बैठे हैं.

सीएम योगी ने क्या कहा?

सीएम योगी ने आगे कहा कि जब भी देश में कोई गंभीर मुद्दा आता है, तो दिल्ली वाले विदेश भाग जाते हैं. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि यही हाल बबुआ का भी होगा, वह भी लंदन भाग जाएंगे और फिर वहीं से बयानबाजी करेंगे. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद विधानसभा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई.

अखिलेश यादव ने क्या दिया जवाब?

योगी के इस बयान पर अखिलेश यादव ने बिना देर किए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया दी. अखिलेश ने अपने पोस्ट में इसे आत्म स्वीकृति बताया और लिखा कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई इस स्तर तक पहुंच जाएगी. उन्होंने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से मर्यादा बनाए रखने की अपील की.

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को लोक लाज और गरिमा का ध्यान रखना चाहिए और बयानबाजी में सीमा नहीं लांघनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को अपनी पार्टी के अंदर की खींचतान को सार्वजनिक मंचों पर नहीं लाना चाहिए. अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा.