menu-icon
India Daily

Sambhal Social Media Case: इंस्टा की अश्लील रील्स से चल रहा था कारोबार, संभल में महक-परी हुई गिरफ्तार

Sambhal Social Media Case: संभल में तीन युवतियां इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो डालकर हर महीने 35 हजार रुपये तक कमा रही थीं. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया. पूछताछ में युवतियों ने माना कि वायरल होने और पैसे कमाने के लिए उन्होंने यह रास्ता अपनाया. अब इन पर कानूनी कार्रवाई जारी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Mehak-Pari arrested in Sambhal
Courtesy: Social Media

Sambhal Social Media Case: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड कर प्रसिद्धि और पैसा कमाने वाली तीन युवतियों और उनके कैमरामैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये तीनों लड़कियां इंस्टाग्राम पर अश्लील और गालियों वाले वीडियो पोस्ट करके हर महीने लगभग 30 से 35 हजार रुपये तक की कमाई कर रही थीं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आई महक, निशा उर्फ परी और हिना शहवाजपुर गांव की निवासी हैं. इनके साथ वीडियो शूट करने वाला कैमरामैन आलम भी पकड़ा गया है. ये सभी लंबे समय से इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट डालते थे. इनके वीडियो को हजारों लोग देखते थे, जिससे इन्हें व्यूअरशिप आधारित कमाई होती थी.

ग्रामीणों ने जाताई आपत्ति

स्थानीय ग्रामीणों ने इन वीडियो की आपत्तिजनक भाषा और अश्लील इशारों पर आपत्ति जताई और इसकी शिकायत संभल के एसएसपी केके बिश्नोई और सीओ कुलदीप सिंह तक पहुंचाई. इसके बाद असमोली थाना प्रभारी राजीव मलिक को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए. पुलिस ने इन युवतियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखनी शुरू की और पुष्टि होने के बाद रविवार रात इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इनके मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप आदि उपकरण जब्त कर लिए गए हैं.

अश्लील वीडियो से बढ़े व्यूज

पुलिस पूछताछ में महक ने बताया कि शुरुआत में वो सामान्य वीडियो बनाती थीं, जिन्हें खास रिस्पॉन्स नहीं मिलता था लेकिन जैसे ही उन्होंने गाली-गलौच और अश्लील इशारे वाले वीडियो अपलोड करने शुरू किए, उनके फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ने लगे.

सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता 

एसएसपी केके बिश्नोई ने कहा कि सोशल मीडिया पर सस्ती लोकप्रियता के लिए अश्लीलता फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे कंटेंट की निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की जा रही है. गिरफ्तार युवतियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इनके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय था या कोई और व्यक्ति इनसे फायदा उठा रहा था. फॉरेंसिक जांच के लिए आरोपियों के सभी डिजिटल उपकरण भेज दिए गए हैं और यह भी जांच की जा रही है कि इनके वीडियो कहीं अन्य पोर्टल्स पर तो नहीं बेचे गए.