Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति पर बकरी के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इलाके में भारी आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने जिलाधिकारी और एसपी को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मामले में बताया जा रहा है कि आरोपी, जो एनटीपीसी का रिटायर कर्मचारी है उसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी को अर्धनग्न अवस्था में देखा जा सकता है. यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी.
उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में बकरी से रेप, Video वायरल होने के बाद पशु फॉर्म संचालक चंद्रभान सिंह पर FIR !!
शिवसेना का आरोप– ये व्यक्ति रोजाना अपने फॉर्म हाउस पर बेजुबान जानवरों से यौन संबंध बनाता है। pic.twitter.com/5Iu89qmp5z— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 23, 2025Also Read
- Virender Sehwag net worth: सहवाग और आरती अहलावत के तलाक की खबरों के बीच जानें कितनी है दिग्गज खिलाड़ी की नेटवर्थ
- Video: देवरिया में पति छोड़ कविता-गुंजा ने रचाई शादी, मंदिर में लिए सात फेरे
- National Girl Child Day 2025: क्यों हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस, जानें महत्व और इतिहास
सीओ शिकारपुर शिव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है. उन्होंने इस शर्मनाक घटना को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है. लोगों ने मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की गहनता से जांच की जा रही है. आरोपी का पता लगाने के लिए छापेमारी की जा रही है. शिव ठाकुर ने बताया, 'यह मामला गंभीर है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.'