Purvanchal Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ. खराब खड़ी बस में पीछे से टेम्पो ट्रैवलर के टकरा जाने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने इस दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी मृतक और घायल टेम्पो ट्रैवलर में सवार थे.
पुलिस के अनुसार, छत्तीसगढ़ से आ रही बस वृंदावन होते हुए अयोध्या जा रही थी. वहीं, महाराष्ट्र से आ रहा टेम्पो ट्रैवलर भी अयोध्या की ओर गमन कर रहा था. हादसे के वक्त बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खराब होकर खड़ी थी, तभी पीछे से आ रहे टेम्पो ट्रैवलर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में टेम्पो ट्रैवलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
#UttarPradesh: 4 persons, including a woman, were killed while six were injured after a tempo-traveller hit a bus from behind on the Purvanchal Expressway in Barabanki district today.
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 16, 2025
The bus coming from Chhattisgarh and the tempo-traveller coming from Maharashtra were both… pic.twitter.com/A4Eu6DuMlJ
मौके पर पहुंची पुलिस और राहत कार्य
घटना की सूचना मिलते ही लोनी कटरा पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची. एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कटर मशीन मंगवाकर टेम्पो ट्रैवलर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई. दो गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि चार घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुई सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में #barabankipolice अधीक्षक की बाइट-#UPPolice @Uppolice @adgzonelucknow @igrangeayodhya pic.twitter.com/Ha5yPUGK6N
— Barabanki Police (@Barabankipolice) February 16, 2025
मृतकों की पहचान और कानूनी कार्रवाई
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान दीपक, सुनील, अनुसुइया और जयश्री के रूप में हुई है. सभी मृतक महाराष्ट्र के रहने वाले थे और उनकी उम्र 35-55 वर्ष के बीच थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टेम्पो ट्रैवलर चालक विद्धात सिहंदे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया. वाहन में यात्रा कर रहे गणेश इरैया की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
झपकी आना हो सकता है दुर्घटना का कारण
पुलिस ने आशंका जताई है कि टेम्पो ट्रैवलर चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना घटी हो सकती है. एसपी दिनेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है.
परिजनों में शोक का माहौल
महाराष्ट्र से अयोध्या जा रहे यात्रियों की अचानक हुई मौत से उनके परिजनों में शोक का माहौल है. मृतकों के परिवारजनों को दुर्घटना की सूचना मिलते ही रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने जल्द बहाल कर दिया.
प्रशासन ने जारी की चेतावनी
प्रशासन ने ड्राइवरों को सावधानी से वाहन चलाने और लंबी यात्रा के दौरान पर्याप्त आराम करने की सलाह दी है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर वाहनों की तेज रफ्तार और थकान के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस ने सभी यात्रियों को सीट बेल्ट पहनने और सुरक्षा नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है.