32 Airports Shut In India: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र भारतीय वायुसेना ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे. इसके बाद सुरक्षा कारणों से देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों के 32 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए थे.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने सोमवार को नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी करते हुए 32 एयरपोर्ट को फिर से खोलने की घोषणा की. ये NOTAMs नागरिक उड़ान संचालन के लिए जारी किए गए हैं. AAI अधिकारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी अलग से NOTAM जारी किया गया है, जिससे 25 सभी रूट्स को पुनः चालू कर दिया गया है.
NOTAM के तहत मुंबई फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन के अंतर्गत आने वाले मुंद्रा, जामनगर, राजकोट, पोरबंदर, कांडला, केशोद और भुज एयरपोर्ट को खोलने की सूचना दी गई है.
अन्य एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, हिंडन, सरसावा, उत्तरलाई, अवंतीपुर, अंबाला, कुल्लू, लुधियाना, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, कांगड़ा, बठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हलवारा, पठानकोट, लेह और चंडीगढ़ शामिल हैं.
एक अधिकारी ने बताया, 'एयरपोर्ट को खोलना जटिल प्रक्रिया नहीं है, लेकिन उड़ानों की योजना बनाना एयरलाइंस के ऊपर निर्भर करता है." एक अन्य अधिकारी ने बताया कि "रूट्स जारी हो चुके हैं, एयरलाइंस कुछ घंटों में उड़ानों की शुरुआत कर सकती हैं.'
भारतीय वायुसेना ने सोमवार को बताया कि 'जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीती रात शांति रही, कोई गतिविधि दर्ज नहीं की गई.' इसके बाद ही एयरपोर्ट्स को दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया. दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन जारी रहा लेकिन सुरक्षा कारणों से उड़ानों की समय-सारणी प्रभावित हुई. प्रभावित यात्रियों को एक बार के लिए रद्दीकरण या री-शेड्यूलिंग पर चार्ज माफ किया गया.
अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा, केशोद, किशनगढ़, कुल्लू, लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट, सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइसे, उत्तरलाई.