menu-icon
India Daily

Fact Check: गुड्डू मुस्लिम के साथ पकड़ी गई अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता, दो महीने की प्रेग्नेंट?

प्रयागराज में पिछले साल अप्रैल में अतीक अहमद की हत्या के बाद से उसकी पत्नी शाइस्ता प्रवीण को ओडिशा में गिरफ्तार किया गया. इस दौरान अतीक का पुराना सहयोगी गुड्डू मुस्लिम भी साथ था. ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ओडिशा में पकड़ी गई शाइस्ता दो महीने की प्रेग्नेंट भी है. आइए, जानते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है?

auth-image
Edited By: India Daily Live
Atiq Ahmed Wife Shaista Parveen Viral Post
Courtesy: India Daily

2023 के वकील उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी और मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद का करीबी सहयोगी गुड्डू मुस्लिम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि उसे और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. वायरल पोस्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता कुछ महीने की प्रेग्नेंट है.

गुड्डू पर उमेश पाल की हत्या के दौरान बम फेंकने का आरोप है. पिछले साल की शुरुआत में उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी. शाइस्ता परवीन पर भी उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. हाल ही में सोशल मीडिया पर शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के बारे में पोस्ट सामने आए हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आया है.

वायरल पोस्ट में और क्या दावा किया जा रहा है?

वायरल पोस्ट के अनुसार, गुड्डू मुस्लिम को ओडिशा के अंगुल जिले में आयशा नाम की एक महिला के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसे शाइस्ता परवीन समझा जा रहा है, जो दिवंगत गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी है. कुछ रिपोर्ट्स में झूठा दावा किया गया है कि आयशा दो महीने की गर्भवती है.

उमेश पाल की हत्या के बाद से गुड्डू मुस्लिम और 4 अन्य संदिग्ध फरार

24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और बॉडीगार्ड की हत्या के बाद से गुड्डू मुस्लिम और चार अन्य संदिग्ध फरार हैं. पुलिस ने गुड्डू, साबिर और अरमान पर 5 लाख रुपये और शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी एसटीएफ ने झांसी में असद अहमद को मुठभेड़ में मार गिराया था. प्रयागराज में एक अस्पताल के बाहर एक दर्जन से अधिक सशस्त्र पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मार दी गई थी. दोनों पुलिस हिरासत में थे और रेग्युलर मेडिकल चेकअप के लिए जाते समय पत्रकारों से बात कर रहे थे.