2023 के वकील उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी और मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद का करीबी सहयोगी गुड्डू मुस्लिम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. कई पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि उसे और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. वायरल पोस्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता कुछ महीने की प्रेग्नेंट है.
गुड्डू पर उमेश पाल की हत्या के दौरान बम फेंकने का आरोप है. पिछले साल की शुरुआत में उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई थी. शाइस्ता परवीन पर भी उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. हाल ही में सोशल मीडिया पर शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के बारे में पोस्ट सामने आए हैं. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आया है.
Big breaking news...
— Shiraz khan Congress (@ShirazK4) October 25, 2024
It is not known how true this news is but as per the information received,...
Atiq Ahmed's wife Ayesha was caught in Angul district of Orissa,Guddu Muslim was also caught along with Ayesha!
And there is also a news that Ayesha is pregnant from GudduMuslim pic.twitter.com/HdDDRlsAsF
अतीक अहमद की हत्त्या के 18 महीने के बाद उड़ीसा के अंगोल जिले में गुड्डू मुस्लिम के साथ पकड़ी गयी.
— Oldhood Humour (@OldhoodHumour) October 25, 2024
सुनने में आया है की वो कुछ महीनों की प्रेग्नेंट है
आखिर सोचने वाली बात ये है की उसका बच्चा किसका होगा! #अतीक_अहमद #GudduMuslim pic.twitter.com/dhjxzqCcCG
अतीक अहमद की बेवा बीवी मियां के जन्नत नसीब होने के 18 महीने बाद शाइस्ता परवीन गर्भवती हुई है..🤣
— Munna Tripathi (@MunnaThought) October 25, 2024
जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम के साथ पकड़ी गई हैं। pic.twitter.com/9drGCRunlx
गुड्डू मुस्लिम और शाईस्ता परवीन को लेकर पुलिस को हैरान करने वाली जानकारी मिली है!
— Ram Ashish Yadav 𝕏 (@Ashish_Yadav24) October 24, 2024
गुड्डू मुस्लिम के सौतेले बेटे आबिद ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में बताया कि गुड्डू मुस्लिम शाईस्ता को पसंद करता था.!!
आप लोगों को क्या लगता है???#Aysha #Guddumuslim pic.twitter.com/czMSFV4eaZ
वायरल पोस्ट के अनुसार, गुड्डू मुस्लिम को ओडिशा के अंगुल जिले में आयशा नाम की एक महिला के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसे शाइस्ता परवीन समझा जा रहा है, जो दिवंगत गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी है. कुछ रिपोर्ट्स में झूठा दावा किया गया है कि आयशा दो महीने की गर्भवती है.
24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और बॉडीगार्ड की हत्या के बाद से गुड्डू मुस्लिम और चार अन्य संदिग्ध फरार हैं. पुलिस ने गुड्डू, साबिर और अरमान पर 5 लाख रुपये और शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
उमेश पाल की हत्या के बाद यूपी एसटीएफ ने झांसी में असद अहमद को मुठभेड़ में मार गिराया था. प्रयागराज में एक अस्पताल के बाहर एक दर्जन से अधिक सशस्त्र पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मार दी गई थी. दोनों पुलिस हिरासत में थे और रेग्युलर मेडिकल चेकअप के लिए जाते समय पत्रकारों से बात कर रहे थे.