Azam Khan Release: आजम खान के BSP में जाने की अटकलों पर अखिलेश यादव ने क्या दी पहली प्रतिक्रिया, चाचा शिवपाल ने क्या कहा?

Azam Khan Release: आजम खान सपा के कद्दावर नेताओं में से एक रहे हैं. मुलायम सिंह यादव की सरकार में उनकी प्रभावशाली भूमिका थी. हालांकि, सरकार बदलने के बाद उन पर कई मुकदमे दर्ज हुए, जिसके कारण वह जेल में रहे. उनके 23 महीने बाद जेल से रिहाई ने पार्टी में खुशी की लहर दौड़ा दी है.

X
Anubhaw Mani Tripathi

Azam Khan Release: समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान की 23 महीने बाद जेल से रिहाई ने पार्टी में खुशी की लहर दौड़ा दी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही, आजम खान के बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल होने की अटकलों को भी दोनों नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया. 

अखिलेश यादव ने जताई खुशी

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई को समाजवादियों के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण बताया. उन्होंने कहा, "आजम खान की रिहाई हमारे लिए हर्ष का विषय है. उन पर झूठे मुकदमे लादे गए थे. हमारी सरकार बनने पर इन सभी फर्जी मामलों को वापस लिया जाएगा. आजम खान को पूरा न्याय मिलेगा."

शिवपाल सिंह यादव ने भी किया समर्थन

सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी आजम खान की रिहाई पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार ने आजम खान को झूठे मामलों में फंसाया, लेकिन न्यायालय ने उन्हें राहत दी. सपा उनका हर संभव साथ दे रही है." बसपा में जाने की अफवाहों को खारिज करते हुए शिवपाल ने कहा, "ये सभी खबरें निराधार हैं. सपा आजम खान के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है."

आजम खान का सपा में योगदान

आजम खान सपा के कद्दावर नेताओं में से एक रहे हैं. मुलायम सिंह यादव की सरकार में उनकी प्रभावशाली भूमिका थी. हालांकि, सरकार बदलने के बाद उन पर कई मुकदमे दर्ज हुए, जिसके कारण वह जेल में रहे. इस दौरान कुछ समर्थकों ने अखिलेश पर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया, लेकिन अब उनकी रिहाई ने इन चर्चाओं को नया मोड़ दिया है.