Airforce Fighter plane Crash: आगरा में सोमवार को एक सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उड़ान के दौरान ही विमान में आग लग गई, और कुछ ही पलों में वह आग के गोले में बदल गया और खेत में जा गिरा. सौभाग्य से, दुर्घटना के वक्त विमान में दो पायलट मौजूद थे, जो आग लगने से कुछ सेकंड पहले ही सुरक्षित बाहर निकल गए. दोनों पायलट इंजेक्ट हो गए और विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास एक खाली खेत में गिरा.
एयरफोर्स सूत्रों के अनुसार MIG 29 ने पंजाब के आदपुर से आगरा के लिए उडा़न भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई है.
आगरा में सेना का विमान हुआ क्रेश... जमीन पर गिरते ही लगी आग
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) November 4, 2024
पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
कागारौल के गांव सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा विमान#AGRA @agrapolice pic.twitter.com/nrIbqMf4cR
सोमवार को पंजाब के आदमपुर से अभ्यास के लिए उड़ान भरने वाला मिग-29 लड़ाकू विमान उत्तर प्रदेश के आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. न्यूज एजेंसी ANI एएनआई के हवाले से रक्षा अधिकारियों के अनुसार, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे.
रक्षा अधिकारियों ने कहा, "विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और यह अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे."
🚨MiG-29 fighter jet ✈️ crashes near Agra; pilot ejected from plane🔥#SupremeCourt #BPSC #BPSC70th #upscprelims2025 #BusAccident #Kashmiri #Agra #fighterjetCrash #Mig29 pic.twitter.com/K6H3ZX7afb
— CSE Aspirants (@cse_aspirantss) November 4, 2024
रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पायलट समेत विमान में बैठे दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. कागारौल के गांव सोनिगा गांव के पास खाली खेत में विमान गिरा. इसके बाद विमान धधक-धधककर जलने लगा.
आगरा में सेना का विमान हुआ क्रेश... जमीन पर गिरते ही लगी आग
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) November 4, 2024
पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
कागारौल के गांव सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा विमान#AGRA @agrapolice pic.twitter.com/nrIbqMf4cR
बताया जा रहा है कि विमान से जान बचाने के लिए छलांग लगाने वाले पायलट समते दो लोग करीब 2 किलोमीटर दूर जा गिरे.