menu-icon
India Daily

Fighter plane Crash: क्रैश हुआ IAF का एयरक्राफ्ट, उड़ते विमान से पायलट ने लगाई छलांग; देखें Video

Airforce Fighter Jet Crash Agra : उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को भारतीय वायुसेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. उड़ान भरने के कुछ देर बाद आसमान में ही विमान लग गई. इसके बाद पायलट ने छलंगा लगा दी. खेत में गिरते ही विमान जलने लगे.

auth-image
Edited By: Rajeev
Airforce Fighter plane Crash in Agra
Courtesy: Social Media

Airforce Fighter plane Crash: आगरा में सोमवार को एक सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उड़ान के दौरान ही विमान में आग लग गई, और कुछ ही पलों में वह आग के गोले में बदल गया और खेत में जा गिरा. सौभाग्य से, दुर्घटना के वक्त विमान में दो पायलट मौजूद थे, जो आग लगने से कुछ सेकंड पहले ही सुरक्षित बाहर निकल गए. दोनों पायलट इंजेक्ट हो गए और विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास एक खाली खेत में गिरा.

एयरफोर्स सूत्रों के अनुसार MIG 29 ने पंजाब के आदपुर से आगरा के लिए उडा़न भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. घटनास्थल के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई है. 

पंजाब से भरी थी उड़ान

सोमवार को पंजाब के आदमपुर से अभ्यास के लिए उड़ान भरने वाला मिग-29 लड़ाकू विमान उत्तर प्रदेश के आगरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. न्यूज एजेंसी ANI एएनआई के हवाले से रक्षा अधिकारियों के अनुसार, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे.

रक्षा अधिकारियों ने कहा, "विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और यह अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे."

2 किलोमीटर दूर जा गिरा पायलट

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पायलट समेत विमान में बैठे दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. कागारौल के गांव सोनिगा गांव के पास खाली खेत में विमान गिरा. इसके बाद विमान धधक-धधककर जलने लगा.

बताया जा रहा है कि विमान से जान बचाने के लिए छलांग लगाने वाले पायलट समते दो लोग करीब 2 किलोमीटर दूर जा गिरे.