menu-icon
India Daily

'गणेश विसर्जन में DG की थाप पर नाच रहा था शख्स', हमलावर आए और चाकूओं से गोद कर उतारा मौत के घाट; देखें VIDEO

मेरठ के सरधना मोहल्ला तकियाकैत ​​​​का रहने वाला बॉबी गौतम (24) कपड़े के शोरूम पर सेल्समैन का काम करता था. परिजनों ने बताया कि शनिवार को दिन में बॉबी का अपने साथी से किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद मामला निपट गया. दोनों के बीच समझौता हो गया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Meerut Crime News
Courtesy: X

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें 24 साल के सेल्समैन बॉबी गौतम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल, शनिवार (6 सितंबर) की रात करीब 10 बजे हुए इस हमले में बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, बॉबी गौतम, जोकि मेरठ जिले में सरधना तहसील के तकियाकैत मोहल्ले के रहने वाले थे. जहां पर वो एक कपड़े के शोरूम में सेल्समैन के रूप में काम करते थे. इधर, परिजनों का कहना है कि, शनिवार को दिन में बॉबी का अपने कुछ साथियों के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसे बाद में सुलझा लिया गया और दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

दिन में झगड़ा, रात में हत्या

हालांकि, रात में गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान उसी विवाद ने फिर से तूल पकड़ा. जिसमें कुछ युवकों ने बॉबी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गए.

 अस्पताल में बॉबी ने तोड़ा दम

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बॉबी को तुरंत मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कंकरखेड़ा के एक अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान बॉबी की मौत हो गई. उधर, परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने दिन के विवाद को गंभीरता से लिया होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था.

 दोस्त की विसर्जन यात्रा में हुआ हमला

बॉबी के दोस्त अमन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने गणेश विसर्जन यात्रा का आयोजन किया था, जो रामलीला मैदान से गंग नहर की ओर जा रही थी. अमन ने कहा, “रात करीब 10 बजे सात से अधिक बाइक सवार हमलावर यात्रा के बीच में आ गए.उन्होंने बॉबी पर चाकू से हमला किया, जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा. ऐसे में बैंड और डीजे के शोर के कारण काफी कुछ समझ नहीं आया. इसके बाद बॉबी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का पुलिस पर छूटा गुस्सा

परिजनों ने पुलिस चौकी चौराहे पर पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था, “दिन में झगड़ा होने की सूचना पुलिस को थी, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। रात में उसी विवाद के कारण मेरे बेटे की हत्या कर दी गई.” पुलिसकर्मियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. फिलहाल, पुलिस ने वीरेंद्र और अभिषेक पुत्र कल्लू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, “जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है