Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में एक लड़के की दिसंबर में शादी होनी है. शादी से 4 महीने पहले उसके पास एक महिला का फोन आता है. वह कहती है कि मेरे पेट में तुम्हारा बच्चा पल रहा है. इतना सुनते ही लड़के के पैरों तले जमीन खिसक गई. महिला ने इतना कहते ही पैसों की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो तुम्हारी शादी तुड़वा दूंगी. इस धमकी ने लड़के को सदमे में डाल दिया. लड़का ने एडीजी के पास पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई है.
लड़के ने बताया कि एक साल पहले उसी महिला ने उसके ऊपर रेप का झूठा केस भी दर्ज कराया था. उस झूठे केस मे भी उसे परेशानी का सामना करना पड़ा था. झूठे रेप केस में लड़के को फंसाकर वह उससे पैसा मांगती थी.
पुलिस ने जब रेप केस की जांच पड़ताल की तो मामला झूठा निकला. रेप केस में जब लड़का निर्दोष निकल गया तो महिला ने उसे फंसाने के नए-नए तरीके इजाद किए.
लड़के ने बताया कि महिला उसके गांव की है. वह उस महिला से बचना चाहता है फिर भी वह किसी न किसी तरीके से उसे फंसाने की कोशिश करती रहती है.
महिला ने नया आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पेट में लड़के का बच्चा पल रहा है. महिला ने लड़के से पांच लाख रुपये की मांग की है. उसने कहा अगर पैसे नहीं दिए तो शादी तुड़वाकर जेल भेजवा दूंगी.
महिला ने लड़के से कहा कि अगर उसे पांच लाख रुपये नहीं मिले तो वह लड़के की होने वाली बीवी को उसकी काली करतूतों के बारे में बता देगी. वह लड़के को झूंठे केस में फंसाकर उसकी शादी तोड़वा देगी.
महिला ने फोन पर लड़के से कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा देगी. इस मामले की शिकायत करते हुए लड़के ने एडीजी से डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की है. लड़के की शिकायत को ध्यान से सुनने के बाद एडीजी केएस प्रताप सिंह ने संबंधित थाने को उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.