menu-icon
India Daily
share--v1

'मेरे पेट में तुम्हारा बच्चा पल रहा है', शादी से 4 महीने पहले ही महिला ने उड़ाई UP के लड़के की नींद!

Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक महिला ने एक लड़के को फोन किया और कहा कि उसके पेट में उसका बच्चा पल रहा है. इतना सुनते ही लड़के के होश उड़ गए. दरअसल, लड़के की दिसंबर महीने में शादी होने वाली है. ऐसे में इस तरह के आरोप उसकी शादी पर गलत प्रभाव डाल सकते हैं. इस मामले को लेकर लड़के ने एडीजी से गुहार लगाई है.

auth-image
India Daily Live
UP Crime News
Courtesy: Social Media

Gorakhpur Crime News: गोरखपुर में एक लड़के की दिसंबर में शादी होनी है. शादी से 4 महीने पहले उसके पास एक महिला का फोन आता है. वह कहती है कि मेरे पेट में तुम्हारा बच्चा पल रहा है. इतना सुनते ही लड़के के पैरों तले जमीन खिसक गई. महिला ने इतना कहते ही पैसों की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं मिले तो तुम्हारी शादी तुड़वा दूंगी. इस धमकी ने लड़के को सदमे में डाल दिया. लड़का ने एडीजी के पास पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई है. 

लड़के ने बताया कि एक साल पहले उसी महिला ने उसके ऊपर रेप का झूठा केस भी दर्ज कराया था. उस झूठे केस मे भी उसे परेशानी का सामना करना पड़ा था. झूठे रेप केस में लड़के को फंसाकर वह उससे पैसा मांगती थी. 

लड़के की गांव की है महिला, पहले दर्ज करा चुकी है झूठा रेप केस

पुलिस ने जब रेप केस की जांच पड़ताल की तो मामला झूठा निकला. रेप केस में जब लड़का निर्दोष निकल गया तो महिला ने उसे फंसाने के नए-नए तरीके इजाद किए. 

लड़के ने बताया कि महिला उसके गांव की है. वह उस महिला से बचना चाहता है फिर भी वह किसी न किसी तरीके से उसे फंसाने की कोशिश करती रहती है. 

तुम्हारी होने वाली बीवी को बताउंगी करतूत

महिला ने नया आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पेट में लड़के का बच्चा पल रहा है. महिला ने लड़के से पांच लाख रुपये की मांग की है. उसने कहा अगर पैसे नहीं दिए तो शादी तुड़वाकर जेल भेजवा दूंगी. 

महिला ने लड़के से कहा कि अगर उसे पांच लाख रुपये नहीं मिले तो वह लड़के की होने वाली बीवी को उसकी काली करतूतों के बारे में बता देगी. वह लड़के को झूंठे केस में फंसाकर उसकी शादी तोड़वा देगी. 

ADG ने दिए संबंधित थाने को जांच के आदेश

महिला ने फोन पर लड़के से कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा देगी. इस मामले की शिकायत करते हुए लड़के ने एडीजी से डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की है. लड़के की शिकायत को ध्यान से सुनने के बाद एडीजी केएस प्रताप सिंह ने संबंधित थाने को उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.  

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!