Jaunpur Wedding Incident: 75 साल के दूल्हे ने रचाई 35 साल की महिला से शादी, सुहागरात से पहले ही हो गई मौत

Jaunpur Wedding Incident: जौनपुर के कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय संगरूराम ने 35 वर्षीय महिला से शादी की, लेकिन अगले ही दिन अचानक उनकी मौत हो गई. शादी कोर्ट और मंदिर में संपन्न हुई थी. परिजनों और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर संदेह है. भतीजों ने अंतिम संस्कार रोक दिया है और पोस्टमार्टम व पुलिस जांच की मांग उठ सकती है.

@Dharmendra99248 x account
Km Jaya

Jaunpur Wedding Incident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के कुछमुछ गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग संगरूराम ने 35 वर्षीय महिला से शादी की, लेकिन शादी के अगले ही दिन उनकी अचानक मौत हो गई. इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, संगरूराम की पहली पत्नी का निधन एक साल पहले हो गया था. उसके बाद से वे अकेले रह रहे थे और अपनी जिंदगी खेतीबाड़ी के सहारे गुजार रहे थे. उनकी कोई संतान नहीं थी. परिजनों का कहना है कि उन्होंने बुजुर्ग को दूसरी शादी न करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी.

35 वर्षीय महिला से की शादी

सोमवार, 29 सितंबर को संगरूराम ने जलालपुर क्षेत्र की रहने वाली 35 वर्षीय मनभावती से शादी की. पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की और फिर गांव के मंदिर में पारंपरिक तरीके से विवाह संपन्न हुआ. शादी के बाद मनभावती ने कहा था कि उनके पति ने भरोसा दिलाया कि वे बच्चों का ख्याल रखेंगे और घर की जिम्मेदारी उन्हें संभालनी होगी. उन्होंने बताया कि शादी की रात उन्होंने अधिकतर समय बातचीत में गुजारा.

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

लेकिन सुबह होते-होते स्थिति अचानक बिगड़ गई.  संगरूराम की तबीयत खराब हुई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. कुछ लोग इसे बुजुर्ग की उम्र और स्वास्थ्य से जुड़ा प्राकृतिक कारण मान रहे हैं, जबकि कुछ को परिस्थितियां संदिग्ध लग रही हैं.

भतीजों ने रुकवाया अंतिम संस्कार 

परिजनों के मुताबिक, दिल्ली में रहने वाले मृतक के भतीजों ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया है और कहा है कि उनकी मौजूदगी के बाद ही अंतिम क्रिया की जाएगी. साथ ही, गांव में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या इस मामले की पुलिस जांच होगी या फिर पोस्टमार्टम कराया जाएगा. फिलहाल, पुलिस या प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.