menu-icon
India Daily

UP में 20 साल के लड़के ने WhatsApp DP पर लगाया पाकिस्तान का झंडा, पुलिस ने कर दिया काम तमाम

बुधवार को जब गांव में मॉक ड्रिल के लिए पुलिस मौजूद थी, तब कुछ स्थानीय लोगों ने दिलशाद की डीपी को लेकर आपत्ति जताई और पुलिस को इसकी सूचना दी.

Gyanendra Tiwari
UP में 20 साल के लड़के ने WhatsApp DP पर लगाया पाकिस्तान का झंडा, पुलिस ने कर दिया काम तमाम
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक को व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी झंडा डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 20 वर्षीय दिलशाद के रूप में हुई है, जो राकनपुर गांव का निवासी है. यह गांव भावनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

बुधवार को जब गांव में मॉक ड्रिल के लिए पुलिस मौजूद थी, तब कुछ स्थानीय लोगों ने दिलशाद की डीपी को लेकर आपत्ति जताई और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने जब युवक का मोबाइल फोन चेक किया तो पाया कि उसकी व्हाट्सएप डीपी में एक महिला पाकिस्तानी झंडा लिए हुए दिख रही थी. यह दृश्य गांव में तनाव का कारण बन गया.

फोन जब्त, मामला दर्ज

भावनपुर थाने के प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार, युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और उसके पास से एक नीले रंग का मोबाइल फोन जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीमा पर तनाव के बीच प्रशासन सतर्क

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए मेरठ जिला प्रशासन ने आपातकालीन तैयारियां तेज कर दी हैं. स्वास्थ्य सेवाओं, परिवहन और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य सेवाओं में विशेष निर्देश

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने जिले के सभी पंजीकृत निजी अस्पतालों को कम से कम 10 बिस्तर आपातकालीन स्थिति के लिए आरक्षित रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों को आवश्यक दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने निगरानी अभियान शुरू किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन ताडा ने सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी और तलाशी अभियान चलाने के आदेश दिए हैं.