IND Vs SA

राजस्थान में बरसात बनेगी आफत! 4 दिन तक इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

राजस्थान में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने 27 जुलाई से अगले चार दिन तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट है, जबकि कई अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.

Pinterest
Princy Sharma

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश थम ही नहीं रही है. मौसम विभाग ने 27 जुलाई से अगले चार दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. लोगों से अपील की गई है कि वे जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें और बारिश के दौरान सावधानी बरतें.

IMD ने दक्षिण राजस्थान के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इसमें  बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़ और प्रतापगढ़ जिले शामिल हैं.  इसके अलावा बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर इलाकों में ऑरेंज अलर्ट का ऐलान किया है. 

इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी

पश्चिम राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जालौर, पाली और नागौर में भी तेज बारिश हो सकती है. जैसलमेर को छोड़कर सभी पश्चिमी जिले बारिश की चपेट में हैं. इनमें से जालौर, नागौर और पाली में भारी बारिश का खास अलर्ट जारी किया गया है.

पूर्वी राजस्थान की बात करें तो टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर और अजमेर इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका जाताई जा रही है. वहीं अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं और सीकर में येलो अलर्ट जारी किया गया है, यानी सामान्य से थोड़ी ज्यादा बारिश हो सकती है.

बारिश की स्थिति

शनिवार 26 जुलाई को भी कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. जयपुर में दिनभर बूंदाबांदी चलती रही. भरतपुर, बारां, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर और नागौर में तेज बारिश हुई. भरतपुर में 6.2 इंच, दौसा में 3.8 इंच और बारां के अंता में 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. बारां जिले में श्यामपुरा तालाब की पाल टूटने से सड़क बंद हो गई, वहीं पार्वती नदी के उफान पर आने से जालवाड़ा-बराना स्टेट हाईवे भी बंद करना पड़ा.
 

IMD