Truck Tyre Burst At Jaipur Toll Booth: जयपुर के एक टोल प्लाजा से रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जयपुर के हिंगोनिया टोल प्लाजा पर एक ट्रक जैसे ही आकर रुका उसका टायर फट गया. टायर के फटते ही टोल पर बने का शीशा चकनाचूर हो गया और खड़की उखड़कर बूथ में बैठे टोलकरमी के ऊपर जा गिरी. इस हादसे में टोल कर्मी बाल बाल बच गया, वरना उसकी जान भी जा सकती थी. यह पूरी घटना टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हादसा टोल प्लाजा बूथ नंबर-6 पर शनिवार शाम 4 बजे हुआ था.
बाल-बाल बचा टोलकर्मी
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि नीले रंग की टीशर्ट पहले टोलकर्मी टोल बूथ में बैठा हुआ है. कुछ ही सेकेंड बाद वहां तेज धमाका होता है और बूथ का कांच, खिड़की सब टूट जाते हैं और खिड़की का पैनल टोलकर्मी के ऊपर आकर गिरता है.
जयपुर में हिंगोनिया टोल प्लाजा पर धमाके का CCTV
— Rahul Chauhan (@journorahull) September 14, 2025
ट्रक का टायर फटने के बाद हुआ जोरदार विस्फोट
धमाके से बूथ के शीशे, कम्प्यूटर हुए चकनाचूर
बाल-बाल बचा टोलकर्मी
टोल प्लाजा बूथ नंबर-6 पर शनिवार शाम 4 बजे हुआ हादसा pic.twitter.com/c0XbKAbF6R
टोलकर्मी खुशकिस्मत था कि इस हादसे में उसे एक खरोंच तक नहीं आई. टायर ब्लास्ट के बाद टोल में रखा कंप्यूटर भी टूट गया.
बस का टायर फटने से 8 लोगों की मौत
टायर फटने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इस साल की शुरुआत में जयपुर के दूदू जिले में एक राजस्थान रोडवेज का टायर फट गया था और वह एक वैन से जा टकराई थी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी.