राजस्थान: राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक चौंकाने वाली घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि डीजे पर खुशी-खुशी नाच रही एक बुजुर्ग महिला को अचानक एक युवक ने पीछे से लात मार दी. महिला जमीन पर गिर गई, लेकिन आसपास खड़े लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे और किसी ने भी मदद नहीं की.
इस घटना ने लोगों में भारी गुस्सा पैदा कर दिया है. यह घटना बाड़मेर के बाखासर थाना क्षेत्र के जाटों का बेरा, सारला गांव में हुई, जो सारला-सेडवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम के दौरान डीजे की धुन पर महिला एनर्जी से डांस कर रही थीं. तभी भीड़ से एक युवक निकला और उसने महिला को जोरदार लात मारी. महिला गिरने के बाद थोड़ी देर के लिए आरोपी से कुछ कहती नजर आईं, लेकिन फिर हट गईं.
"Hell state for women." 🤡👹❌
— Suraj Kumar Bauddh (@SurajKrBauddh) January 28, 2026
A man mercilessly kicked a woman who was dancing to DJ in public in Rajasthan.
Sadly, no one stopped him and the attacker continued dancing with a group of men.
The same Indian say women are goddesses. This is how goddesses are treated in India. pic.twitter.com/CLuJgk9cKD
पूरी घटना के दौरान आसपास के लोग चुपचाप खड़े रहे, किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल गया. यूजर्स ने इसे बेहद शर्मनाक और अमानवीय बताया. कई लोगों ने लिखा कि राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा कैसे है? एक यूजर ने कैप्शन में पूछा- 'क्या राजस्थान में कानून नाम की कोई चीज बची है?' उन्होंने राजस्थान पुलिस को टैग करते हुए आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की.
यूजर्स ने भीड़ की चुप्पी पर भी सवाल उठाए कि इतने लोग होने के बावजूद कोई आगे क्यों नहीं आया? पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत एक्शन लिया. बाखासर पुलिस ने आरोपी युवक दीपाराम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह घटना महिलाओं की सार्वजनिक सुरक्षा और समाज में जागरूकता की कमी को उजागर करती है.