menu-icon
India Daily

राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2026 का टाइम टेबल किया जारी, 12 फरवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

राजस्थान बोर्ड ने 2026 की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है. परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी, जिनमें 19.86 लाख छात्र शामिल होंगे. सुरक्षा और पारदर्शिता के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Kanhaiya Kumar Jha
rbse 10th 12th exam India Daily
Courtesy: Gemini AI

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2026 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आधिकारिक टाइम टेबल जारी कर दिया है. बोर्ड के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेंगी.

वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 11 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी. इस वर्ष कुल 19 लाख 86 हजार 422 परीक्षार्थी इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे.

पंजीकृत छात्रों और परीक्षा केंद्रों का विवरण

बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि परीक्षा के लिए 10वीं कक्षा में 10 लाख 68 हजार 610 और 12वीं कक्षा में 9 लाख 5 हजार 872 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय के 4123 और प्रवेशिका के 7817 परीक्षार्थी भी परीक्षा में भाग लेंगे. परीक्षाओं के सुचारु संचालन के लिए प्रदेश भर में कुल 6193 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा अवधि में रहेंगे 6 अवकाश

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम के दौरान कुल 6 अवकाश रहेंगे. इनमें चार रविवार और दो प्रमुख अवकाश होली और धुलण्डी शामिल हैं. इन अवकाशों को ध्यान में रखते हुए प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और परीक्षा संचालन की रणनीति तय की गई है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, नकल पर सख्ती

परीक्षाओं की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. प्रश्न पत्रों को थानों और चौकियों में सुरक्षित रखा जाएगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष रूप से वीडियोग्राफी कराई जाएगी. बोर्ड ने नकल रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं.

राज्य स्तरीय बैठक में लिए गए अहम निर्णय

10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन को लेकर राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने की. शिक्षा संकुल में आयोजित बैठक में गृह विभाग, शिक्षा विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समितियों के गठन और रेस्मा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई.

परिणाम जल्द घोषित करने के निर्देश

बैठक में आगामी शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होने को ध्यान में रखते हुए दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित करने के निर्देश दिए गए. इससे विद्यालयों में 11वीं कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सकेगी.

विषयवार परीक्षा कार्यक्रम जारी

बोर्ड ने माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, व्यावसायिक, वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका और CWSN श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए विषयवार परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच निर्धारित तिथियों पर आयोजित होंगी और सभी वर्गों के लिए अलग-अलग विषयों की परीक्षा ली जाएगी.