Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून अपने अंतिम दौर में है, लेकिन पश्चिमी जिलों में इसका असर अब भी जारी है. जयपुर मौसम केंद्र ने मंगलवार, 9 सितंबर को बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, बालोतरा और बीकानेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की. प्रशासन ने इनमें से चार जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार 10 सितंबर से मौसम साफ होने की संभावना है और अगले सप्ताह बारिश की स्थिति कम हो जाएगी.
सोमवार को प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगह हादसे हुए. जालौर में भारत माला एक्सप्रेस-वे का हिस्सा तेज पानी के बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया. डीग जिले के डुबोकर गांव में दो मंजिला मकान ढहने से भाई-बहन की मौत हो गई जबकि मां समेत चार लोग घायल हुए. सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में सरकारी स्कूल का बरामदा गिर गया. उदयपुर के झाड़ोल में नेशनल हाईवे बारिश से टूट गया. सायरा क्षेत्र में पुलिया पार करते समय एक बुजुर्ग बह गए, बाद में उनका शव सात किलोमीटर दूर मिला.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी राजस्थान के पांचों जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि विभाग का कहना है कि मंगलवार के बाद आसमान साफ होने लगेगा और अगले सप्ताह तक बारिश का असर कम हो जाएगा.
बारिश से जुड़े आंकड़ों की बात करें तो सोमवार को सबसे ज्यादा बारिश बाड़मेर जिले के नोखड़ा क्षेत्र में 60 एमएम दर्ज की गई. इसके बाद सिरोही के माउंट आबू में 45 एमएम बारिश हुई. सांचौर में 35 एमएम, जालौर के चितलवाना में 30 एमएम, बाड़मेर के सिणधरी में 24 एमएम, चौहटन में 23 एमएम और बायतु में 17 एमएम बारिश दर्ज की गई.
बारिश से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में सड़कें टूट गई हैं और गांवों का संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. स्कूलों में छुट्टियां घोषित होने से बच्चों को राहत मिली है, लेकिन परिवहन और आवागमन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.