Rajasthan Heavy Rain Alert: राजस्थान में मॉनसून की सक्रियता एक बार फिर बढ़ती दिख रही है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए 23 से लेकर 27 जुलाई तक अलग-अलग स्तर के अलर्ट जारी कर दिए हैं. इस बीच कई इलाकों में झमाझम बारिश, तेज़ हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. मंगलवार को कोटा और झालावाड़ में जोरदार बारिश दर्ज की गई, जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई.
इस मानसूनी गतिविधि को देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें तेज़ बारिश के साथ तूफानी हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. खासतौर पर अलवर, बारां, करौली और सवाईमाधोपुर के लिए 23 जुलाई को त्रिस्तरीय अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कोटा और भरतपुर में सिर्फ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
23 जुलाई: बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश की संभावना है.
24 और 25 जुलाई: इन दो दिनों में किसी विशेष चेतावनी की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
26 जुलाई: मौसम विभाग ने एक बार फिर येलो अलर्ट जारी किया है. बारां, कोटा और सवाईमाधोपुर में आकाशीय बिजली गिरने और तेज़ हवाएं चलने की आशंका है. करौली और झुंझुनूं में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
27 से 30 जुलाई: कोटा संभाग के जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी है, जबकि भरतपुर, जयपुर और उदयपुर संभागों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
कोटा जिले के सातलखेड़ी, सांगोद और झालावाड़ के सोजपुर में मंगलवार को जबरदस्त बारिश हुई. सातलखेड़ी में दोपहर बाद मूसलधार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. सांगोद में रात को बिजली कड़कने के साथ झमाझम बारिश हुई, जो बाद में हल्की फुहारों में तब्दील हो गई. वहीं सोजपुर में शाम को आधे घंटे की तेज बारिश ने लोगों को उमस से राहत जरूर दी, लेकिन कई जगहों पर जलनिकासी की समस्या उजागर हो गई.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले इलाकों में न जाएं, विशेषकर बिजली कड़कने के समय. खेतों, ऊँचे पेड़ों और खुली जगहों से दूरी बनाकर रखें. वाहन चलाते समय सतर्क रहें और जलभराव वाले इलाकों से बचने की कोशिश करें.